सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

What is share market in Hindi ? For Beginners

शेयर बाजार का नाम जितना छोटा और सटीक है इसका अर्थ उतना ही विशाल और गहरा है, जिसमें सारा संसार समा सकता है। Share शेयर अर्थात हिस्सा या हिस्सेदारी, मार्केट यानी बाजार। अर्थात बाजार में हिस्सेदारी। share और स्टॉक में क्या अंतर है? यह दोनों एक तरह से interchangeable है लेकिन स्टॉक broader अर्थात बड़े टर्म के रूप में इस्तेमाल होता है। Share की small value होती है जबकि स्टॉक की significant value होती है। share किसी कंपनी के एक portion को represent करता है। जैसे किसी भी बड़ी कंपनी के 100000 शेयर अभिजीत ने खरीद रखे हैं तो यह अभिजीत की उस कंपनी में हिस्सेदारी को दर्शाता है। स्टॉक या शेयर मार्केट क्या है? स्टॉक मार्केट या शेयर मार्केट वह जगह है जहां public listed company के share की buy और sell करती है। जिसमें पब्लिक गहन research करने के बाद यह तय करती हैं कि future भविष्य में कौन सी कंपनी के शेयर्स उसे बेशुमार profit मुनाफा दे सकते हैं और उस कंपनी में वह invest करना पसंद करते हैं अर्थात उस कंपनी के शेयर खरीद लेते हैं।  उदाहरण के लिए जैसे रमेश ने 2002 व 2003 में MRF कंपनी के 100 शेयर ...

Share Market A to Z Information in Hindi For Beginners

"शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है इसमें निवेश करने से पहले अपने sebi रजिस्टर्ड  इन्वेस्टर्स से सलाह जरूर ले लें, क्योंकि यह जानकारी सिर्फ मार्केट को समझने और सीखने के लिए दी गई है।" Share Market A to Z |  शेयर मार्केट a टू z शेयर मार्केट की दिलचस्पी आजकल लोगों में बहुत तेजी से जागृत हो रही है। जिसका कारण है बहुत अधिक बेरोजगारी और लोगों में तेजी से पैसा कमाने की होड। "शेयर मार्केट एक ऐसा कुआं है जो पूरे भारत की प्यास बुझा सकता है।।" "जी हां दोस्तों जी हां दोस्तों यह बात 100 % सत्य है।  लेकिन,लेकिन, लेकिन यह तब होता है जब हम मार्केट को सीख कर कर, समझ कर, साइकोलॉजी को अप्लाई करके, मार्केट में ट्रेड करते हैं। जिसकी समस्त जानकारी हम नीचे देने जा रहे हैं: _  भारत में स्टॉक मार्केट  भारत में स्टॉक  एक्सचेंज NSE व BSE इन दोनों ही जगह पर उपलब्ध है। NSE ka Full Form In Hindi  NSE _ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज BSE ka Full Form In Hindi BSE_ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज Share Market A to Z Information in Hindi For Beginners  Share Market For Beginners in Hindi यदि आप शेयर मार...