सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Kisan Farmer Registration id/ किसान फार्मर आईडी क्या है और क्यों जरूरी है?

किसानों हेतु फॉर्मर आई डी हेतु अत्यावश्यक जानकारी

जय श्री राम किसान भाइयों, आज आपको बताते हैं किसान फार्मर आईडी क्या है? और इसकी क्या-क्या फायदे हैं ? यह किस तरह से बन सकता है?  इसके शिविर कब और कहां कहां लगाए जा रहे हैं ? आदि की जानकारी देने जा रहे हैं। 


किसान को बनवाना ही होगा आईडी कार्ड: बिना इसके नहीं मिलेगी किसान सम्मान निधि, फसल बीमा का फायदा; बैंक से बिना डॉक्युमेंट ले सकेंगे लोन।

राजस्थान में आधार कार्ड की तरह ही किसानों का फार्मर रजिस्ट्री कार्ड बनाया जा रहा है। इसके लिए केंद्र सरकार के फार्मर रजिस्ट्री कार्ड प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के सभी किसानों और उनकी खेती की जमीन का ऑनलाइन डेटा तैयार किया जा रहा है।

कार्ड से किसानों से जुड़ी योजनाओं में फर्जीवाड़ा करने वालों और नकली किसानों पर भी अंकुश लग सकेगा। इतना ही नहीं, इससे बेनामी कृषि संपत्तियों का भी खुलासा हो सकेगा। प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के सभी जिलों में 5 फरवरी से 31 मार्च तक कैंप लगा कर किसानों के यूनिक आईडी कार्ड बनाए जा रहे हैं।

कार्ड को लेकर किसानों के मन में कई सवाल हैं…

फार्मर रजिस्ट्री कार्ड कैसे बनेगा?

कैसे एप्लाई करना होगा?

क्या-क्या डॉक्युमेंट लगेंगे?

फायदा क्या होगा?

कार्ड नहीं बनवाने वाले किसानों का क्या होगा?

क्या बिना कार्ड PM किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिलेगा?

किसान फार्मर आईडी कार्ड क्या हैं?

भास्कर ने एक्सपट्‌र्स से बात कर किसानों से जुड़े सभी सवालों के जवाब पूछे। पढ़िए पूरी आसान हिंदी भाषा में।

सवाल : फार्मर रजिस्ट्री कार्ड क्या है?

जवाब : फार्मर रजिस्ट्रेशन कार्ड प्रोजेक्ट भारत सरकार की एक पहल है। ये किसानों के लिए 11 अंकों की एक यूनिक डिजिटल आईडी (किसान आईडी) है।

इसमें किसान के परिवार से जुड़ी डिटेल, उसके मालिकाना हक वाली खेतीबाड़ी की जमीन की डिटेल और उसमे बोई गई फसलों का पूरा डेटा होता है।


फार्मर रजिस्ट्रेशन ID में क्या क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे?


1 आधार कार्ड
2 जन आधार कार्ड
3 भूमि की नकल , जमीन की नकल
4 मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक होना चाहिए। जिस पर ओटीपी वेरीफाई होगा।
5 जिनका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है वह फिंगरप्रिंट के माध्यम से वेरीफाई कर सकते हैं।


यह फार्मर रजिस्ट्री कार्ड किसान के आधार कार्ड से भी जुड़ा हुआ होता है। इस प्रोजेक्ट में एग्रीस्टैक योजना के तहत प्रत्येक राज्य की फार्मर रजिस्ट्री तैयार की जा रही है।

सवाल : किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री कार्ड क्यों आवश्यक है?

Image: Kisan farmer ID  अपनी जमीन का खुद मालिक



जवाब : पीएम किसान सम्मान निधि और सीएम किसान सम्मान निधि के साथ ही किसानों से जुड़ी हुई अन्य सरकारी योजनाओं के तहत सब्सिडी और बीमा का लाभ लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री कार्ड का पंजीकरण आवश्यक है। जल्दी ही इसे अनिवार्य किया जाएगा।

सवाल : कौन से किसान फार्मर रजिस्ट्री बनवाने के लिए पात्र हैं?

जवाब : सभी प्रकार के कृषि जोत धारक किसान, जिनका जमाबंदी (राजस्व रिकॉर्ड) में नाम दर्ज हो, वो फार्मर रजिस्ट्री कार्ड बनवा सकते हैं।

सीमांत, छोटे और बड़े किसान चाहे वो महिला हों या नाबालिग सभी अपना फार्मर रजिस्ट्री कार्ड बनवा सकते हैं। हालांकि जिनकी जमाबंदी में नाम नहीं है, वो फार्मर रजिस्ट्री कार्ड नहीं बनवा पाएंगे।


सवाल : फार्मर रजिस्ट्री में किसान का रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है?

जवाब : राजस्थान में अभी फार्मर रजिस्ट्रेशन के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर तीन दिवसीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में सभी आवश्यक डॉक्युमेंट के साथ पहुंचकर किसान रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। कैंप किसानों के लिए फ्री है। इसकी ऑनलाइ़न प्रोसेस करने में महज 10 से 15 मिनट लगते हैं।

सवाल : यदि किसी किसान का आधार नंबर मोबाइल से जुड़ा है तो तो क्या वह शिविर में रजिस्ट्रेशन करवा सकता है?

जवाब : बिल्कुल करा सकता है। ऐसे मामलों में किसान की ई-केवाईसी बायोमैट्रिक (फेस रिकॉग्नाइजेशन) से हो सकेगी। ई-साइन भी बायोमैट्रिक हो सकेगी।

सवाल : अगर आधार कार्ड और जमाबंदी के नाम में कोई गलती है या स्पेलिंग अलग है तो क्या होगा?

जवाब : आधार कार्ड और जमाबंदी में नाम मिलान नहीं होने की स्थिति में भी फार्मर रजिस्ट्री कार्ड बनाने का रास्ता दिया गया है। ऐसे मामलों में कैंप में ही मौजूद पटवारी और तहसीलदार मौके पर ही जांच कर नाम सत्यापन की प्रोसेस निपटाएंगे और कार्ड बनाएंगे।

आगे भविष्य में किसान के नाम और जमाबंदी के नाम में कोई गलती होने पर आधार कार्ड या राजस्व रिकॉर्ड में किसान को नाम में सुधार करवाना होगा।


सवाल : शिविर में किसी किसान का एनरोलमेंट तो हो गया परन्तु किसान की फार्मर आईडी नहीं बनी, तो क्‍या करें?

जवाब : तत्काल एसडीएम या तहसीलदार को इसकी सूचना देनी होगी।

सवाल : क्या फार्मर रजिस्ट्री में एक कार्ड ही किसान के पूरे परिवार के लिए काम आएगा? अगर किसी जमीन में कई सह खातेदार है तो क्या उन सभी किसानों को अलग-अलग कार्ड बनवाना पडे़गा?

जवाब : राजस्व रिकॉर्ड (जमाबन्दी) में दर्ज हर किसान को अपना अलग रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक है। ऐसे में अगर एक ही परिवार में एक से ज्यादा लोगों के नाम राजस्व रिकॉर्ड में जमीन है तो सभी को ही ये कार्ड बनवाना पडे़गा।

वहीं किसी खाते में कई सह-खातेदार हैं तो भी सभी को अपना अलग-अलग किसान रजिस्ट्री कार्ड बनवाना आवश्यक है।

सवाल : क्‍या अन्य राज्य के निवासी भी राजस्थान में फार्मर रजिस्ट्री में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं?

जवाब : यदि उनकी भूमि राजस्थान में है तो वे अपने आधार नंबर द्वारा रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

सवाल : यदि किसी किसान की खेती वाली रेवेन्यू रिकॉर्ड की जमीन एक से ज्यादा ग्राम पंचायतों में है तो उसका फार्मर रजिस्ट्री कार्ड कैसे बनेगा?

जवाब : अगर किसी किसान की खेती वाली रेवेन्यू रिकॉर्ड की जमीन समान तहसील की एक से ज्यादा ग्राम पंचायतों में है तो एक ही शिविर में उसकी समस्त जमीन को कार्ड से जोड़ते हुए फार्मर रजिस्ट्री कार्ड बना दिया जाएगा।

वहीं इसके उलट अगर उसकी जमीन अलग-अलग तहसीलों में है तो किसान को एक तहसील से कार्ड बनवाने के बाद दूसरी तहसील में लगने वाले शिविर में पहुंचकर वहां जमीन की जानकारी देकर उसी कार्ड में अपनी जमीन जुड़वानी पड़ेगी। हालांकि उसका यूनिक आईडी कार्ड एक ही रहेगा।

अगर एक ही परिवार में एक से ज्यादा लोगों के नाम राजस्व रिकॉर्ड में जमीन है तो सभी को ही ये कार्ड बनवाना पडे़गा। 

प्रतीकात्मक तस्वीर

अगर एक ही परिवार में एक से ज्यादा लोगों के नाम राजस्व रिकॉर्ड में जमीन है तो सभी को ही ये कार्ड बनवाना पडे़गा। 

सवाल : किसान का शिविर में एक बार रजिस्ट्रेशन हो गया और उसे एनरोलमेंट स्लीप का प्रिंट दे दिया तो क्या उसके बाद उसकी आईडी से जुडे़ खसरों में संशोधन संभव है?

जवाब : एक बार एनरोलमेंट स्लीप प्रिंट जारी होने के बाद सुधार के लिए तहसीलदार के स्तर से ही करेक्शन हो सकता है।

सवाल : यदि किसी महिला किसान के आधार कार्ड में पति का नाम है और उसके राजस्व रिकॉर्ड (जमाबन्दी) में पिता का नाम है तो क्या उसका फार्मर रजिस्ट्री कार्ड बन पाएगा?

जवाब : बिल्कुल बन पाएगा। ऐसे मामलों में किसान का एनरोलमेंट तो हो जाएगा पर इसका अनुमोदन तहसीलदार की ओर से जांच व सत्यापन के बाद होगा।

सवाल : यदि राजस्व रिकॉर्ड में मृत किसान का नाम हो तो क्या होगा? किसी किसान के दादा और परदादा के नाम जमाबन्दी में होने से उनके उत्तराधिकारी कैसे कार्ड बनवाएंगे?

जवाब : ऐसे मामलों में किसान को पहले विरासत का नामांतरण (म्यूटेशन) खुलवाना होगा। उनका नाम जमाबन्दी में आने पर ही वो फार्मर रजिस्ट्री आईडी कार्ड बनवा पाएंगे।

सवाल : यदि किसी मृत किसान की कृषि भूमि का कोई व्यक्ति क्लेम कर ले और शिविर में कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर दे तो क्या होगा?

जवाब : यह संभव ही नहीं है। क्योंकि आधार एवं मोबाइल ओटीपी के बिना किसी भी जमीन का फार्मर रजिस्ट्री कार्ड का क्लेम संभव नहीं है।

फिर भी यदि किसी मृत किसान की कृषि भूमि का क्लेम किसी अज्ञात द्वारा किया जाता है तो प्रॉपर जांच की जाएगी। झूठे दावों को खारिज कर दिया जाएगा और धोखाधड़ी करने वाले दावेदार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
 

प्रदेश के सभी जिलों में 5 फरवरी से 31 मार्च तक कैंप लगा कर किसानों के यूनिक आईडी कार्ड बनाए जा रहे हैं।

सवाल : किसान की मौत हो जाती है तो उसकी फार्मर आईडी का क्या होगा?

जवाब : यदि किसान की मौत हो जाती है, तो जब तक उसके वारिस का नामान्तरण नहीं भरा जाएगा, तब तक फार्मर आईडी वैसे ही बनी रहेगी। नामान्तरण दर्ज हो जाने पर मृतक किसान की फार्मर आईडी को डिएक्टिवेट किया जा सकेगा। उसके वारिस के नाम नामान्तरण दर्ज हो जाने पर राजस्व रिकॉर्ड अनुसार उनके वारिस के नाम नई फार्मर आईडी जनरेट की जा सकेगी।

सवाल : यदि किसी किसान की जमाबन्दी में न्यायालय प्रकरण/स्टे व बैंक रहन आदि का नोट हो तो क्‍या फार्मर आईडी जनरेट की जा सकेगी ?

जवाब : जमाबन्दी में किसी भी प्रकार का नोट अंकित होने से फार्मर आईडी बनाने पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यह डिजिटल आईडी बनाने की प्रोसेस है। इससे राजस्व रिकॉर्ड में अधिकारों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। ये केवल किसान की पहचान का माध्यम है।

सवाल: क्या संस्था, मंदिर, ट्रस्ट या प्राइवेट कंपनी के नाम पर कोई कृषि भूमि है तो उसकी भी फार्मर आईडी बन सकेगी?

जवाब : जी नहीं, केवल व्यक्तिगत किसान की फार्मर आईडी ही बन सकेगी।

सवाल : किसान आईडी के साथ जुडे़ डेटा की प्राइवेसी व सुरक्षा के लिए क्या है?

जवाब : किसान का डेटा सुरक्षित माध्यम से एन्क्रिप्टेड फाइल्स के रूप में रखा जाता है। इसको केवल किसान द्वारा आवेदन करने और अपना कंसेंट देने पर ही किसी विभाग को उसकी जानकारी प्रदान की जाएगी। आधार सीडिंग के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया अपनाई जाती है। ऐसे में इस डेटा को सुरक्षित रखने के लिए आधार ऑथेन्टिकेशन किया गया है। आधार से जुडे़ किसान आईडी को आधार वॉल्ट में रेफरेंस नंबर के माध्यम से सुरक्षित रखा गया है।

किसानों का डेटा सुरक्षा के लिहाज से एन्क्रिप्टेड फाइल्स के रूप में रखा जाता है। 

प्रतीकात्मक तस्वीर

सवाल : क्या गैर कृषि उपयोग के लिए कन्वर्टेड भूमि भी किसान आईडी से जोड़ी जा सकती है?

जवाब : नहीं, किसान आईडी के साथ केवल कृषि भूमि ही जोड़ी जा सकती है।

सवाल : यदि किसी किसान की जमीन का आगे चलकर कन्वर्जन आवासीय, उद्योग या टूरिज्म में होता है तो वो किसान आईडी में कैसे डिस्प्ले होगा?

जवाब : ऐसे सभी भूमि के हस्तांतरण एव हिस्सा परिवर्तन को म्यूटेशन प्रोसेस के माध्यम से राजस्व रिकॉर्ड में अपडेट किया जाता है। इसी के अनुसार फार्मर आईडी में अपडेट हो सकेगा।

सवाल : फार्मर रजिस्ट्री कार्ड से किसान को क्या फायदे मिलेंगे?

जवाब : बार-बार ई-केवाईसी कराने की आवश्यकता नहीं रहेगी। बैंक से डिजिटल माध्यम से कृषि लोन बिना किसी दस्तावेज के पात्रता के अनुसार प्राप्त किया जा सकेगा। कृषि व कृषि से जुड़े विभाग की सभी योजनाओं में सब्सिडी का लाभ भी पारदर्शी तरीके से उपलब्ध होगा। 

किसान को फसली ऋण व फसल बीमा की क्षतिपूर्ति तथा आपदा राहत प्राप्त करने में आसानी होगी। इसके अलावा किसानों से जुड़ी योजनाओं में फर्जीवाड़ा करने वालों और नकली किसानों पर भी अंकुश लग सकेगा। इतना ही नहीं इससे बेनामी कृषि संपत्तियों का भी खुलासा हो सकेगा।

राजस्थान के बूंदी जिले के गांव में इस तारीख को लगेंगे शिविर

ग्राम पंचायतों में 5 फरवरी से लगेंगे शिविर, फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का होगा आयोजन
बूंदी, 3 फरवरी। बूंदी जिले में एग्रीस्टैक योजना अंतर्गत 5 फरवरी से फार्मर रजिस्ट्री अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस तहत ग्राम पंचायत स्‍तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे।  

जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने बताया कि तहसील रायथल में 5 से 7 फरवरी को खटखड़, 7 से 9 को अन्थड़ा, 10 से 12 को रायथल एवं लालपुरा, 13 से 15 को बम्बोरी एवं ख्यावदा, 17 से 19 को रिहाणा, भैरूपुरा ओझा, अजेता, मायजा एवं गेण्डोली, 20 से 22 को फौलाई में आयोजित किए जाएंगे।


इसी तरह तहसील बून्दी में 5 से 7 फरवरी को सिलोर, 7 से 9 को नमाना, 10 से 12 को भैरूपुरा बरड़, दौलाड़ा, 13 से 15 को लोईंचा, धनातरी, 17 से 19 को आमली, गुढ़ानाथावतान, नयागांव, रामगंज एवं कालपुरिया, 20 से 22 को गादेगाल, जावटीकलां, उलेड़ा, हट्टीपुरा एवं मंगाल, 27 फरवरी से 1 मार्च को गुमानपुरा, माटून्दा, नीम का खेड़ा, गरड़दा एवं रामनगर में आयोजित किए जाएंगे।

इसी प्रकार तहसील तालेड़ा में 5 से 7 फरवरी को बरून्धन, 7 से 9 को बुधपुरा, 10 से 12 को अल्फानगर, डाबी, 13 से 15 को बडून्दा, धनेश्वर, 17 से 19 को बाजड़, डोरा, बल्लोप, खड़ीपुर एवं जवाहर सागर, 20 से 22 को गोपालपुरा, देहित, रघुनाथपुरा, देलून्दा एवं गणेशपुरा, 24 से 26 को गामछ, लाम्बाखोह, जाखमूण्ड, राजपुरा एवं जमीतपुरा, 27 फरवरी से 1 मार्च को सूतड़ा, कैथूदा, लाडपुर, लक्ष्मीपुरा एवं लीलेड़ा व्यासान, 3 से 5 मार्च को नौताड़ा भोपत, सीन्ता, सुवांसा, तालेड़ा एवं तीरथ, 6 से 8 को ठीकरिया चारणान, अकतासा में आयोजित किए जाएंगे।

इसी प्रकार हिण्डोली में 5 से 7 फरवरी को सथूर, 7 से 9 को बडगांव, 10 से 12 को बड़ानयागांव, अलोद, 13 से 15 को गोठड़ा, विजयगढ़, 17 से 19 को खेरखटा, सांवतगढ़, चतरगंज, आकोदा एवं पेंच की बावड़ी, 20 से 22 को अणदगंज, मेण्डी, चेंता, उमर एवं रोणिजा, 24 से 26 को बसोली, धोवड़ा, काछोला, दबलाना एवं सहसपुरिया, 27 फरवरी से 1 मार्च को डाबेटा, टोंकड़ा, भवानीपुरा, डाटून्दा एवं ओवण, 3 से 5 को गुढ़ा, खींण्या, बडौदिया एवं रानीपुरा, 6 से 8 को गोकुलपुरा, ठीकरदा, मांगलीकलां, धाबाईंयों का नयागांव एवं रोशन्दा, 10 से 12 को पगांरा, नेगढ़, तालाबगांव, थाना एवं छाबड़ियों का नयागांव, 17 से 19 को रामचन्द्र जी का खेड़ा में आयोजित किए जाएंगे।

इसी प्रकार तहसील केशोरायपाटन में 5 से 7 फरवरी को चितावा, 7 से 9 को सारसला, 10 से 12 को बोरदा काछियान, रड़ी, 13 से 15 को चड़ी, आजन्दा, 17 से 19 को सूनगर, करवाला की झौपड़िया, करवाला, बालोद एवं गुड़ली, 20 से 22 को जलोदा, हिंगोनिया, बलकासा, रोंटेदा एवं लेसरदा, 24 से 26 को अरनेठा, झालीजी का बराना एवं माधोराजपुरा, 27 फरवरी से 1 मार्च को भीया, चरड़ाना एवं जयस्थल में आयोजित किए जाएंगे।
इसी प्रकार तहसील इन्द्रगढ़ में 5 से 7 फरवरी को मोहनपुरा, 7 से 9 को नवलपुरा, 10 से 12 को देहीखेड़ा, बाबई, 13 से 15 को नोताड़ा, दौलतपुरा, 17 से 19 को घाट का बराना, पापड़ी, बड़ाखेड़ा, सुमेरगंजमण्डी एवं गुढ़ा, 20 से 22 को बलवन, रेबारपुरा, उतराना, बसवाड़ा एवं लबान, 24 से 26 को माखीदा, खरायता, सखावदा, गुहाटा एवं चाणदा खुर्द में आयोजित किए जाएंगे।

इसी प्रकार तहसील नैनवां में 5 से 7 फरवरी को बांसी, 7 से 9 को भजनेरी, 10 से 12 को बाछोला, जरखोदा, 13 से 15 को सीसोला, जजावर, 17 से 19 को तलवास, खानपुरा, फूलेता, सुवानिया एवं माणी, 20 से 22 को दुगारी, जैतपुर, गुढ़ासदावर्तिया, खजूरी एवं डोकून, 24 से 26 को पीपल्या, समीधी, कैथूदा, डोडी एवं गुढ़ादेवजी, 27 फरवरी से 1 मार्च को बामनगांव, सहण, मरां, कोलाहेड़ा एवं बालापुरा, 3 से 5 को आंतरदा, सादेड़ा, मोडसा, करवर एवं रजलावता, 6 से 8 मार्च को गंभीरा में आयोजित किए जाएंगे।

निष्कर्ष 

दोस्तों मैं बहुत सारी जानकारी इकट्ठा करके किसान फार्मर आईडी कार्ड के लिए सटीक और उपयुक्त जानकारी बताई हैं जो कि आप लोगों को बहुत पसंद आएगी और इसके जरिए आप अपने फार्मर आईडी कार्ड बनाने में बहुत सफल रहेंगे। 

किसी भी प्रकार की शंका के लिए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके आवाज से बताएं और जल्दी से जल्दी अपना कार्ड अवश्य बनाएं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इंट्राडे ट्रेडिंग बुक्स हिंदी पीडीऍफ़ फ्री डाउनलोड | Intraday Trading Book in Hindi PDF

नमस्कार दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम आप लोगों के लिए इंट्राडे ट्रेडिंग बुक्स हिंदी पीडीऍफ़ फ्री डाउनलोड के साथ उपलब्ध करवाने जा रहे हैं । यदि आप शेयर मार्केट के बारे में सीख रहे हैं तो आपने इंट्राडे ट्रेडिंग के बारे में जरूर सुना होगा और आप इसके बारे में जानकारी जुटा रहे हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं intraday trading book in hindi pdf यहां पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं । आज किस आर्टिकल में हम आप लोगों को बताने जा रहे हैं की इंट्राडे ट्रेडिंग क्या होती है intraday ट्रेडिंग के रूल क्या है तथा intraday ट्रेडिंग करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए साथ ही intraday ट्रेडिंग बुक हिंदी पीडीएफ भी डाउनलोड लिंक के साथ उपलब्ध करवाने जा रहे हैं। यदि आप इसमें रुचि रखते हैं तो हमारे साथ लास्ट तक इस आर्टिकल में जरूर बन रहे चलिए शुरू करते हैं आज के इस लेख को - इंट्राडे ट्रेडिंग क्या होती है ? इंट्राडे ट्रेडिंग बुक्स हिंदी पीडीऍफ़ फ्री डाउनलोड जैसा कि हमें नाम से ही पता चल रहा है इंट्राडे ट्रेडिंग का मतलब होता है किसी शेयर को एक दिन में खरीद कर उसे उसी दिन बेच देना,  इसे हम डे...

दुनिया का सबसे महंगा शेयर किसका है? | Which is the most expensive stock in the world ?

जय श्री राम दोस्तों, मैं आपके लिए यहां पर लेकर आ रहा हूं बहुत ही surpriseable आश्चर्य जनक और चौंकाने वाला तथ्य । जिस पर शायद ही कभी आपने ध्यान दिया होगा । तो चलिए आगे बढ़ते हैं आपके लिए चौंकाने वाला तथ्य लेकर।  एक भारतीय इन्वेस्टर जब भी स्टॉक मार्केट में सबसे महंगा स्टॉक search 🔍 करता है तो सबसे पहला MRF का नाम निकलकर सामने आता है , जो भारत का सबसे अधिक महंगा स्टॉक है। {11 May 2024  आज की कीमत के अनुसार} लेकिन क्या MRF जिसकी कीमत 127595.7 ₹ हैं , से भी अधिक महंगा विश्व का कोई और स्टॉक है जो रुपए के अलावा US Dollar के रूप में भी ट्रेड करवा रहा है ,  जी हां, दोस्तों आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो यहां पर हम आपको बता रहे हैं कि विश्व का एक ऐसा Stock जो world 🌎 का सबसे अधिक महंगा स्टॉक है , वह कौन सा है ?  क्या आपने सोचा है कि दुनिया में सबसे अधिक महंगा स्टॉक किसका है ? बड़ी जिज्ञासा हो रही होगी आपको यह जानने के लिए , तो चलिए आगे बढ़ते हैं और चर्चा करते हैं। विश्व का सबसे महंगा स्टॉक (Berkshire Hathaway Inc.) बर्कशायर हाथवे इंश्योरेंस स्टॉक हैं जिसकी वर्...

Bullish Kicker Candlestick Pattern in Hindi

जय श्री राम दोस्तों, मैं आप सभी का स्वागत करता हूं आज के इस आर्टिकल में हम शेयर मार्केट में बनने वाले विभिन्न प्रकार के कैंडल स्टिक पेटर्न्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। जिसमें से आज के के पैटर्न का नाम bullish kicker candlestick pattern in hindi है , इसके बारे में हम इस आर्टिकल में विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे।  यहां पर हम इस पैटर्न के बनने पर स्टॉक मार्केट में किस तरह से मोमेंट हो सकता है , उसके बारे में विस्तार से जानेंगे और साथ ही साथ हमें इस पैटर्न के बनने पर किस तरह की ट्रेड लेना चाहिए, इस पर चर्चा करेंगे। Bullish kicker candlestick pattern क्या होता हैं  बुलिस कीकर दो कैंडलेस्टिक पेटर्न है जिसमें पहली कैंडल डाउन ट्रेंड के दौरान बड़ी रेड मारूबाजू कैंडल बनती है उसके बाद दूसरी कैंडल गैप अप के साथ खुलने के बाद बड़ी ग्रीन मारूबाजू कैंडल बनती है, अगर यहां पैटर्न सपोर्ट के पास दिखाई देता है तो तेजी का बहुत अच्छा संकेत मिलता है जिसे हम बुलिस कीकर कैंडलेस्टिक पेटर्न ( Bullish kicker candlestick pattern) कहते हैं। Bullish kicker candlestick pattern एक ट्रेंड रि...