जनरली नए ट्रेडर्स का एक सामान्य सवाल होता है की क्या में ₹1000 से इक्विटी में इन्वेस्ट कर सकता हूं? जी हां, बिल्कुल।
हर एक ट्रेडर अपने कैपिटल/ मार्जिन के हिसाब से इक्विटी में इन्वेस्ट कर सकता है। फिर चाहे बात ₹1000 की हो या ₹100000 की या फिर ₹100 की ही क्यों ना हो? लेकिन इन सब के लिए अलग अलग सेक्टर और कंडीशंस लागू होती है जिनमें से उन का चयन करना बहुत जरूरी होता है।
अगर कोई भी ट्रेडर ₹1000 से ट्रेडिंग करना चाहता है तो उसे नीचे दी गई निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना अनिवार्य है।
1. स्टॉक्स का चयन : –
निवेश करने के लिए किसी भी स्टॉक का चयन करना बहुत जरूरी होता है , वह चयन किस आधार पर किया किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में उस स्टॉक से अच्छा प्रॉफिट मिल सके।
- सबसे पहले हमें उन स्टॉक की लिस्ट बनानी चाहिए जिनकी कीमत ₹100 से कम और ₹50 से ज्यादा हों। तथा उन स्टॉक का बेसिक फंडामेंटल मजबूत हो।
- उसके बाद दूसरी लिस्ट हमें उन स्टॉक की बनानी चाहिए जिनकी कीमत ₹50 से कम और ₹10 से ज्यादा हो। और साथी उन स्टॉक का बेसिक फंडामेंटल मजबूत हो।
- तीसरी लिस्ट में हमें₹10 से कम और ₹1 से ज्यादा के पेनी स्टॉक का चयन करना चाहिए जिनके फंडामेंटल ठीक हो अर्थात जो बहुत ज्यादा कर्जदार नहीं होना चाहिए।
- हमारे द्वारा बनाई गई तीनों लिस्ट में से हमें उन स्टॉक का चयन करना चाहिए जो फंडामेंटली काफी मजबूत हो और फ्यूचर में ग्रोथ करने के बहुत अधिक संभावना दिखाई दे रही हो।
- हमारे द्वारा बनाए गए पहली लिस्ट में से किसी भी एक कंपनी का चयन करके पांच स्टॉक खरीदें । दूसरी लिस्ट में से किसी एक कंपनी का चयन करके 20 स्टॉक को खरीदें। और तीसरी लिस्ट में से किसी भी एक कंपनी का चयन करके उसके 50 से 100 शेयर खरीदे।
- इस तरह से हमारे ₹1000 का निवेश तीन कंपनियों में हो जाएगा। और यदि हम इस निवेश को 5 साल तक रखते हैं तब इन शेयरों की कीमत हमें कई गुना बढ़कर मिल सकती है।
2. किसी भी कंपनी के स्टोक की एनालिसिस कैसे करें :–
जब हम किसी भी स्टॉक का सिलेक्शन करते हैं तब हमें सिर्फ एक ही चीज को ध्यान में नहीं रखना होता बल्कि उसके हर एक बिंदु को अच्छी तरह से परख कर ही निर्णय लेना होता है क्योंकि अभी लिया गया निर्णय भविष्य में प्रॉफिट को रीफर करता है। इसके कुछ बिंदु नीचे दिए जा रहे हैं।
१. किसी भी कंपनी का कारोबार जिसे हम सिलेक्शन कर रहे हैं वह भविष्य में ग्रोथ करने वाला है या नहीं। दूसरा उस कंपनी के ग्राफ पर बनने वाला चार्ट पेटर्न भी हमें कुछ संकेत अवश्य देता है।
२. उस कंपनी का फंडामेंटल कितना मजबूत है और उस कंपनी पर कितना कर्ज है तथा उस कंपनी का income किन source से है।net income और total revenue कितना हैं।
Fundamentals जो एक कंपनी का स्तंभ होता है।
३. उस कंपनी का Balance sheet चेक करना, और उस कंपनी का के पास कितने assets व Liabilities हैं, अर्थात लेनदारी और देनदारी कितना है।
४. जिस कंपनी में हम निवेश करना चाहते हैं उसके पास कितना कैश फ्लो में हैं या पूरा कर्जदारी में है। यह भी ध्यान देने की बात है।
इसके अलावा भी हमें कहीं छोटी-छोटी बातों का बहुत बारीकी से अध्ययन करना होता है लेकिन ऊपर बताई गई समस्त जानकारी प्राप्त करने के बाद हम, उस कंपनी में इन्वेस्ट कर सकते हैं इसमें कोई संदेह नहीं है।
3. स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले क्या सावधानी बरतनी चाहिए :–
- किसी भी दूसरे द्वारा दिए गए टिप्स पर आंख बंद करके भरोसा नहीं करना चाहिए अर्थात टिप्स पर किसी भी कंपनी में इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए।
- यदि हम अपने बेस पर उसे कंपनी का बेसिक बायोडाटा अध्ययन कर सकते हैं तो हमें अवश्य पूरी जानकारी के साथ ही उसे कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहिए, चाहे कम या ज्यादा।
- यदि कोई भी Sebi (security exchange board of India) रजिस्टर्ड सलाहकार अपनी जानकारी में है तो उनसे सलाह अवश्य लेना चाहिए।
भारत एक विकासशील देश है इसलिए इन्वेस्ट करना एक सबसे बेहतर भविष्य की शुरुआत हो सकती है, क्योंकि सीमित संसाधनों से पूर्ति के लिए मानव की असीमित सपनों की दुनिया को पूरा करने का सामर्थ्य यदि कोई रखता है तो वह है, सिर्फ इन्वेस्टमेंट।।
इसीलिए किसी ने कहा है कि आप उनसे हजारों गुना बेहतर हो जिन्होंने अभी तक निवेश करना शुरू भी नहीं किया है।
Important:-
Resource are limited and dreams are unlimited. But the simple answer is that you can begin trading with any amount that you can spare because when you even invest Rs. 1000 you are better than the person not investing in equities at all.