About Us!

अपने स्वयं के बारे में 

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नन्द लाल सैनी है और मेरे इस www.sharemarketaz.com ब्लॉग में आपका बहुत बहुत स्वागत करता हूं , आपको इस blog पर मुख्य रूप से हिंदी में शेयर मार्केट एवं स्टॉक से संबंधित जानकारी आपको इस ब्लॉग में मिलती हैं. 

दोस्तों, मैं आपको अपने बारे में बताना चाहता हूं, जैसे कि मैं पिछले 4 साल से यानी कि ठीक कोरोना काल के बाद से शेयर बाजार में निवेश और ट्रेडिंग कर रहा हूं। 

ट्रेडिंग में ध्यान रखने योग्य विशेष बातें 


  • जैसा कि मेरा अनुभव कहता है एक सफल trader के लिए कोई भी ट्रेड एग्जीक्यूट करने के तुरंत बाद उस ट्रेड का स्टॉप और टारगेट सेट करना होता है ।
  • अगर ट्रेडिंग में सफल होना है तब उसके लिए पहले किसी भी बिगनर ट्रेडर्स को निवेश में बहुत अधिक ध्यान देना चाहिए और सबसे बड़ी बात सीख कर किसी भी स्टॉक में निवेश करना चाहिए ।
  • शुरुआत में ही शेयर बाजार में ट्रेडिंग या इंट्राडे ट्रेडिंग से दूर और बचकर रहना चाहिए। जिससे किसी भी नए ट्रेडर को ट्रेडिंग से संबंधित गलतफहमी पैदा नहीं हो और ट्रेडिंग में बहुत आगे तक लंबा सफर के साथ सफल ट्रेडर बन सके।
  • दोस्तों निवेश एक ऐसा समय है जिसमें पैसा एकदम से नहीं लेकिन धीरे-धीरे कंपाउंडिंग होकर बहुत बड़ा पैसा बन जाता है अतः आप सभी को निवेश पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और मैं कहना चाहूंगा की शुरुआत में तो बिल्कुल निवेश ही करना चाहिए ट्रेडिंग से दूर ही रहना चाहिए।

हमारे ब्लॉक से आपको क्या जानकारी मिलेगी 

इस ब्लॉग पर शेयर मार्केट न्यूज, फुल फॉर्म, शेयर मार्केट में मुख्य रूप से उपयोग होने वाले समस्त शब्दों का मीनिंग और फुल फॉर्म की जानकारी दी गई है। शेयर मार्केट में लाइव बनने वाले समस्त candlestick पैटर्न की भी अच्छी तरह से जानकारी दी गई है। नई अपडेट की जानकारी भी तुरंत ही उपलब्ध करवाने की कोशिश हमारे द्वारा की जायेगी।


हिंदी में शेयर बाजार से सम्बन्धित जानकारी इस ब्लॉग पर उपलब्ध करना हमारा उद्देश्य है । इस ब्लॉग पर आपके सुझाव हमेशा आमन्त्रित है आप हमे contcat us से सम्पर्क कर सकते हैं।


͢͢͢͢͢͢͢͢͢͢͢͢͢संस्थापक और लेखक के बारे में:-



हेलो दोस्तों, मेरा नाम है नन्द लाल सैनी है । मैं राजस्थान राज्य के बून्दी जिले में निवास करता हूं । मै इस ब्लॉग का संस्थापक और लेखक हु ।

मेरा इस ब्लॉग को बनाने का मुख्य उद्देश्य इस ब्लॉग पर शेयर मार्केट न्यूज, फुल फॉर्म, शेयर मार्केट में मुख्य रूप से उपयोग होने वाले समस्त शब्दों का मीनिंग और फुल फॉर्म की जानकारी हिंदी में इस ब्लॉग वेबसाइट पर उपलब्ध करना है और हम इसे पूरा करने में हमेशा तत्पर रहते हैं ।


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो करें-


Email: - nandlalsainibundi@gmail.com


Disclaimer :  यहां पर दी गई जानकारी एक अच्छा ट्रेडर बनने में सहायक है। लेकिन किसी को भी ट्रेड करने की रिकमेंडेशन नहीं है , अपने विवेक को ध्यान में रखकर ही शेयर बाजार में ट्रेडिंग करें अन्यथा यह खतरों से भरा पड़ा है। जिसमें अनलिमिटेड रिक्स होती है इसमें होने वाला लाभ और हानि की जिम्मेदारी स्वयं निवेशक की होती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.