ATP Full Form | ATP Meaning in Share Market in Hindi

हेलो , जय श्री राम दोस्तों , आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं , atp meaning in share market in hindi के बारे में । आखिर यह ATP क्या होता है और शेयर मार्केट में इसका क्या रोल है ?


जब भी किसी स्टॉक को इंट्राडे के लिए buy किया जाता है तो उसमें ATP को ध्यान में रखना या जांचना क्यों जरूरी है ? आईए जानते हैं ATP meaning in share market in hindi के बारे में ।

ATP Full Form | ATP Meaning in Share Market in Hindi

सबसे पहले जानते हैं, ATP ka full form यानी ATP का पूरा नाम क्या है और stock market me atp meaning kya hota hai तो दोस्तो आपको बता दे ATP का पूरा नाम  - Average Traded Price होता है ।

दोस्तों स्टॉक मार्केट का Pre Open Time 9:00 baje se 9:08 ,मिनट तक होता है । इस दौरान लगभग सभी Index और Stocks ओपन हो जाते हैं ।

जबकि शेयर मार्केट में ट्रेडिंग 9:15 बजे शुरू होती है, अर्थात किसी भी Stocks को खरीदा और बेचा जाता है। 

जब मार्केट ओपन होता है उस समय इंडेक्स और स्टॉक में बहुत ज्यादा वॉल्यूम के साथ volatility दिखाई देती हैं । 

अगर देखा जाए तो पहले 5 मिनट की कैंडल ही इतनी बड़ी बन जाती है , जितना कि स्टॉक पूरे दिन movement करता है। अर्थात् ऐसा तो होता है जब मार्केट sideways हो जाता है। और पूरे दिन एक ही range में trade करता रहता है।

ATP basis par Trade karna

 
ATP Average Traded Price वह प्राइस होता हैं जब हम किसी स्टॉक का प्राइस मार्केट खुलने के 2 घंटे बाद देखते हैं तब उसका एवरेज प्राइस निकाल कर हमें बताता है। 
What is ATP in Zerodha?

ATP - Average Traded price (औसत कारोबार मूल्य) शेयर बाजार में एक महत्वपूर्ण मीट्रिक है, जो हमें अर्थात व्यापारियों को स्टॉक या index की निश्चित confirmation पुष्टि, Daily trading गतिविधि और शेयरों में तेजी Bullish या मंदी Bearish की प्रवृत्ति की पहचान प्रदान करता है।

That's why, ATP representing the average price which a stock is traded in a trading session day. 

ATP से Share Market में Trading करना 


सभी ब्रोकर अपने ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर सभी Stocks का Average Traded Price, Day Low Price, Day high price, volumes अर्थात लिक्विडिटी आदि बताते हैं।

ATP वह प्राइस होता है जब हम किसी स्टॉक को देखते हैं तब से पहले तक किया गया ट्रेड का बिल्कुल औसत एवरेज बताता है।
  
1). जब कोई स्टॉक up trend में होता है तब उसका ATP प्राइस देखकर हम ट्रेड बना सकते हैं। जिसमें उस स्टॉक का स्टॉप लॉस swing low होता है।

उदाहरण के लिए जैसे ABC स्टॉक का प्राइस ₹200 हैं। मार्केट 9:15 पर ओपन होते ही ₹202 का high और 197 रुपए का low बनाता है। उसके बाद जब हम उस स्टॉक को 11:00 के लगभग देखते हैं तब उसका एवरेज ट्रेडेड प्राइस 199 रुपए आता है।



Image: Up trend में bullish कैंडल के साथ ATP पर ब्रेकआउट 

2) स्टॉक up trend में होने के कारण जब stock का मूल्य ATP प्राइस के पास आता है, और High volume के साथ ग्रीन कैंडल बनाता है और जब दूसरी कैंडल उस कैंडल का हाई ब्रेक करती है, तब हम उसके स्टॉक में खरीदारी करते हैं और हमारा स्टॉप लॉस उसके पहले की कैंडल का low point होता है।

3) सभी ट्रेडर को यह बात हमेशा ध्यान में रखना चाहिए कि बिना स्टॉप लॉस के मार्केट में कभी भी काम नहीं करना चाहिए। यदि किसी स्टॉक में Daily basis पर ब्रेकआउट हुआ है तब हमें टारगेट आने में थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है, जैसे 1, 2 दिन से 15 दिन भी लग सकते हैं।  

अतः ऐसा ट्रेड तभी लेना चाहिए जब हमें प्रॉपर confirmation मिल जाती है। और ऐसे ट्रेड को कुछ दिनों तक hold भी करना चाहिए ताकि हमें उसका टारगेट मिल सके।

4) ATP basis trade experienced trader को लेना ज्यादा सही रहता है बिगिनर्स इसको ठीक से हैंडल नहीं कर पाते हैं, बिगनर्स को एटीपी के अलावा और भी कंफर्मेशन देखने के बाद ट्रेड करना चाहिए जैसे high volumes, fix trend confirmation up या down , Chart पेटर्न्स , Candlestik pattern आदि।


ATP को क्यों देखना चाहिए?


एटीपी देखने का सीधा सा तात्पर्य यह है कि किसी भी स्टॉक में ओपनिंग और लो प्राइस बहुत अधिक होने के कारण हमें ATP से यह समझ में आता है की मार्केट का एवरेज traded price क्या है, जिससे कि हम अपना ट्रेड बनाना चाहते हैं । 

क्योंकि मार्केट में बहुत अधिक volatility होने के कारण high और low प्राइस बहुत अधिक होता है। 

Disclaimer : हमारे द्वारा दी गई जानकारी एक सफल ट्रेडर बनने में सहायक हैं , यह किसी ट्रेडर को किसी भी प्रकार की ट्रेड करने के लिए प्रेरित नहीं करती है। कोई भी ट्रेड बनाने से पहले अपने SEBI रजिस्टर्ड सलाहकार से सलाह अवश्य लें।

Conclusion


दोस्तो आज के इस लेख में हमने ATP की फुल फॉर्म ओर शेयर मार्केट में ATP Meaning in Share Market in Hindi के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई है ।

आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी, अगर  ATP Meaning या ATP Full Form या इस टॉपिक से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप नीचे दिये कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं ।

धन्यवाद ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.