बेस्ट पेनी स्टॉक्स टू बाय 2024 इन हिंदी जी हां , दोस्तों हर किसी को इंतजार रहता है कि वह एक ऐसा पेनी स्टॉक बाय करें जो भविष्य में मल्टीबैगर स्टॉक्स के रूप में उभर कर सामने आए।
और उस ट्रेडर को भविष्य में बहुत अधिक कहीं गुना ज्यादा मुनाफा हो। तो चलिए आगे बढ़ते हैं, कि वह कौन से पेनी स्टॉक है जो मल्टीबैगर स्टॉक्स बनने वाले हैं जिन्हें 2024 के शुरुआत में ही हमें खरीद लेना चाहिए।
पेनी स्टॉक्स क्या होता है?
पेनी अर्थात छोटा स्टॉक जिसका मार्केट प्राइस वैल्यू बहुत कम होता है और जिनका फंडामेंटल्स ,डिटेल्स , न्यूज़ आदि बहुत कम उपलब्ध होते हैं। जो कोई भी ट्रेडर पेनी स्टॉक में इन्वेस्ट करना चाहता है , उसे बहुत अधिक उस स्टॉक के बारे में जानकारी इकट्ठा करनी पड़ती है , लेकिन पेनी स्टॉक्स की जानकारी बहुत कम मिलती है, आसानी और विस्तार से नहीं मिलती।
अतः कई अलग-अलग स्रोतों से यह जानकारी इकट्ठा करके पेनी स्टॉक में इन्वेस्ट करना बेहतर माना जाता है।
पेनी स्टॉक वाली कंपनी का ओवरऑल परफॉर्मेंस , किसी भी एक स्रोत से मिलना बहुत मुश्किल होता है। अदर पेनी स्टॉक जितना सस्ता हमें उपलब्ध होता है उससे कहीं ज्यादा गुना अधिक हमें उसमें रिस्क उठानी पड़ती है।
क्या पेनी स्टॉक में पैसा लगाना चाहिए?
क्या पेनी स्टॉक में पैसा लगाना चाहिए का सीधा सा जवाब यह है कि जितना पैसा खोने से अपनी मानसिक स्थिति पर कोई परिवर्तन ना आए उतना ही पैसा हमें पेनी स्टॉक में लगाना चाहिए । इसके अलावा अपनी मुख्य जरूरतमंद की पूंजी को पेनी स्टॉक में निवेश करना बिल्कुल बेवकूफी ही होगी।
अतः पेनी स्टॉक में उतना ही पैसा लगाना चाहिए जितना खो जाने पर हमें डर नहीं लगे। और जो भी पैसा लगाए उसका प्रॉपर रिस्क मैनेजमेंट किया जाना चाहिए ।
पेनी स्टॉक का चयन किस आधार पर किया जाए
- कोई भी ट्रेडर जब पेनी स्टॉक में इन्वेस्ट करना चाहता है तो यह उम्मीद करता है कि उसे स्टॉक से ट्रेंड को अच्छा मुनाफा मिले या भविष्य में वह स्टॉक मल्टीबैगर स्टॉक्स के रूप में उभर कर सामने आए।
- प्रत्येक ट्रेडर को किसी भी स्टॉक में मुनाफा तब ही मिलता है जबकि उसका रिस्क रिवॉर्ड नियोजित होना चाहिए । और वह जिस आधार पर उस कंपनी में इनवेस्ट करता है, इस पर उस ट्रेडर का पोर्टफोलियो निर्धारित करता है।
- पेनी स्टॉक जनरली Small Cap के अंदर आता है, जो की High Risky होते हैं। Invest करने से पहले उस कंपनी का Overview देख लेना चाहिए।
- जिससे उसे कंपनी का पिछला रिकॉर्ड क्या रहा है वह सारी जानकारी हमें मिल जाती है और उस पर हम यह निर्णय ले सकते हैं कि उसे कंपनी में इन्वेस्ट करना कितना Safe या Risky है।
- जिस कंपनी में हम इन्वेस्ट करने जा रहे हैं उसका कम से कम 5 से 7 साल का डाटा हमें देख लेना चाहिए। उसे दौरान उस कंपनी का Performance क्या रहा है, उसे कंपनी का valuation क्या है और उसे दौरान कंपनी ने कितना Growth 💹 किया है।
- यदि कोई भी कंपनी 5 से 7 साल के डाटा के अनुसार प्रॉफिटेबल हैं, तब भविष्य के लिए उस कंपनी में इन्वेस्ट करना बेहतर साबित होगा , और ऐसा स्टॉक भविष्य में मल्टीबैगर या कई गुना अधिक रिटर्न तक देने वाला मल्टीबैगर स्टॉक्स बन सकता है।
- Company profile में उस कंपनी का Key Metricks में उस secter का PB Ratio ,Secter PE , secter PB , Dividation Yield आदि जानकारी को इकट्ठा करना चाहिए l
- उसके बाद उस कंपनी का Price Earning And Revenue and pura financial statements , Balance sheet , Liabilities and profitability को भी देखना जरूरी होता है।
- जिस कंपनी में हम इन्वेस्ट करना चाहते हैं उसकी होल्डिंग किस-किस के पास कितनी है देखकर हमें निर्णय करना चाहिए। जैसे प्रमोटर्स रिटेलर्स म्युचुअल फंड फॉरेन इंस्टीट्यूशन होल्डिंग्स आदि।
पेनी स्टॉक में रिस्क
- पेनी स्टॉक में बहुत अधिक रिस्क है क्योंकि इन कंपनियों की प्रॉपर जानकारी हमें नहीं मिल पाती हैं
- पेनी स्टॉक की कुछ कंपनियों में Lower सर्किट एंड Upper सर्किट बहुत जल्दी लगता है , जिस कारण ना तो हम उस कंपनी के शेयर सही समय पर खरीद पाते हैं और ना ही सही समय पर उन्हें बेच पाते हैं ।
- पेनी स्टॉक कभी-कभी 1000% – 2000% तक गिरकर कुछ पैसों पर ही ट्रेड करते हैं जिससे ट्रेंड को बहुत अधिक नुकसान उठाना पड़ता है लेकिन ठीक इसके विपरीत कुछ स्टॉक कुछ सालों के अंदर ही 5000% से 10000 % तक का मुनाफा दे देते हैं.
- कुछ पेनी स्टॉक बरसों तक एक ही रेंज में ट्रेड करते हैं वह ना तो किसी trader को बहुत अधिक प्रॉफिट देते हैं और ना ही अधिक लॉस देते हैं। लेकिन इन्वेस्टमेंट करने वाले ट्रेडर को उसमें कोई रुचि नहीं रहती और उसे कंपनी के share को बेचना पड़ता है।
- कभी-कभी कुछ कंपनियों को BSE और NSE से Delisted कर दिया जाता है। तब भी इन्वेस्टर्स को बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है।
पेनी स्टॉक में इन्वेस्टमेंट किस तरह से करना चाहिए
- पेनी स्टॉक में इन्वेस्टमेंट बहुत अधिक मैनेजमेंट तरीके से करना चाहिए, पेनी स्टॉक में इस पूंजी को इन्वेस्ट करना चाहिए जिसे भविष्य में डूब जाने के बाद भी हमारी स्थिति पर कोई परिवर्तन नहीं आना चाहिए।
- अपनी कैपेसिटी के अनुसार ही पेनी स्टॉक में इन्वेस्टमेंट करना चाहिए , अर्थात अपनी इनकम का बहुत कम प्रतिशत लगाना चाहिए।
- जिन ट्रेडर्स की इनकम₹100000 के लगभग हैं उन्हें प्रति महीने 5000 का रिस्क ही सिर्फ लेना चाहिए। किसी भी प्रकार के प्रलोभन में नहीं आना चाहिए।
- अपनी रोजी-रोटी चलने वाली इनकम को कभी भी ऐसे स्टॉक में निवेश नहीं करना चाहिए जिससे ट्रेडर्स की मानसिक स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े।
- कंपनी जो प्रोडक्ट बनाते हैं उसका भविष्य में किस प्रकार मांग रहेगी उसके अनुसार भी कंपनी में इन्वेस्ट किया जा सकता है। lekin begginers को इन कंपनियों के शेयर से बहुत दूर ही रहना चाहिए।
वह पेनी स्टॉक जो बन सकते हैं 2024 के लिए multibagger stocks
दोस्तों हमने हमारी एनालिसिस के बेसिस पर कुछ स्टॉक का चयन किया है जो 2024 के लिए multibagger बन सकते हैं ।
लेकिन यहां किसी भी तरह का खरीदने और बेचने का रिकमेंडेशन नहीं है, इसके लिए आप अपने SEBI रजिस्टर्ड सलाहकार से आवश्यक सलाह लें।
1. Panafic - CMP - 1.25
2. sarveshwar - CMP -7.0
3. Essential - CMP -7.0
4. Standard Capital - CMP - 3.0
5. vikasprop - CMP - 0.43
6. Biogen - CMP 1.63
7. mangalam industry - CMP - 4.0
8. Taparia tools - CMP - 3.06
9. JP Power - CMP - 14.9
10. Easemytrip - CMP - 44.2
11. Fconsumer - CMP - 0.91
12. Salasar - CMP - 65 (1शेयर पर जल्दी ही 4 बोनस शेयर देने की घोषणा की हैं।
( Finally Salasar Stock gave today 01/02/2024 four ( 4 ) bonus share , every share holder, before giving bonus share it made a lifetime high when recommended 63 to 139 बोनस शेयर देने से पहले इस स्टॉक का क्लोजिंग प्राइस 128 ₹ के लगभग हैं .
Congratulations every Share holders. बोनस शेयर देने के बाद 25.65 ₹ भी इस स्टॉक में निवेश करना सही price होगा , लेकिन रिस्क मैनेजमेंट के साथ निवेश करें। )
निष्कर्ष
अतः उपयुक्त लेख से हमें सीख मिलती है कि हमें पेनी स्टॉक में लिमिटेड और सोच समझकर ही निवेश करना चाहिए अन्यथा यह हमारी समस्त पूंजी को जीरो करने की ताकत भी रखता है तो इस पूंजी को करोड़पति बनाने की कैपेसिटी भी रखता है। किसी भी प्रकार के बहकावे में ना आकर उस कंपनी के पूरी प्रोफाइल को चेक करने के बाद हम यह निर्णय की उसमें इन्वेस्ट करना उचित है या नहीं।
Disclaimer : हमारे द्वारा दी गई जानकारी एक सफल ट्रेडर बनने में सहायक हैं , यह किसी ट्रेडर को किसी भी प्रकार की ट्रेड करने के लिए प्रेरित नहीं करती है। कोई भी ट्रेड बनाने से पहले अपने SEBI रजिस्टर्ड सलाहकार से सलाह अवश्य लें।