जय श्री राम दोस्तों, शेयर बाजार में निवेश की शुरुआत कैसे करें हिंदी में । बहुत लोग पूछते हैं कि आखिर शेयर बाजार में निवेश की शुरुआत किस तरह से की जाए ।
तो चलते हैं दोस्तों आज के इस एपीसोड में हम जानते हैं कि बिगिनर्स या ट्रेडर्स शेयर बाजार में निवेश की शुरुआत किस तरह से करें , क्या-क्या उनको जानकारी लेनी चाहिए, किस तरह से मैनेजमेंट करना चाहिए , कौन सी कंपनी में निवेश करना चाहिए , रिस्क मैनेजमेंट को किस तरह से फॉलो करना चाहिए आदि।
सही दिशा का चयन
मैंने अपनी लाइफ में कई लोगों को बहुत अधिक रिच लोगों को देखा है जो अच्छी जगह निवेश करना चाहते हैं जहां पर वह निवेश करके भविष्य के लिए अच्छा मुनाफा कमा सके , लेकिन उन्हें कोई गाइड नहीं कर पाता है। तो आज का मेरा यह लेख उन लोगों के लिए बहुत अधिक लाभदायक सिद्ध होगा जो निवेश करना तो चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई गाइड करने वाला नहीं मिल रहा है।
तो जिन लोगों के पास निवेश करने के लिए पैसा है, हुनर है, अपनी इनकम के हिसाब से रिस्क लेने में काबिल है, लेकिन उन्हें गाइडलाइन नहीं मिल रही हैं, तो वह लोग यहां से बहुत अच्छी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और भविष्य में अच्छी जगह निवेश कर सकते हैं
लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट
दोस्तों कोई भी काम करने के लिए शॉर्टकट बहुत ही गलत रास्ता होता है, अगर हम निवेश कर रहे हैं तो उसे लंबे समय के लिए जैसे 5 से 10 वर्ष के लिए करते हैं तब ज्यादा रिटर्न्स मिल सकता है।
तो कोई भी कंपनी बहुत अच्छा प्रॉफिट दे सकती है , लेकिन निवेश अच्छे स्टॉक में करना बहुत जरूरी है और लॉन्ग टर्म के लिए भी होल्ड करना आवश्यक है। तब उस स्टॉक की कीमत दुगना या उससे अधिक कई गुना तक मुनाफा दे सकती है। लेकिन इसके लिए पेशेंस रखना बहुत जरूरी है।
बिगिनर्स के लिए निवेश का तरीका
जी हां, दोस्तों जो ऑलरेडी शेयर बाजार में ट्रेडिंग कर रहे हैं उन्हें तो ऐसी कोई तकलीफ नहीं होती , लेकिन जिन्होंने निवेश के लिए दूसरे लोगों से सुन सुन कर अभी-अभी नया कदम रखा है उन्हें शेयर बाजार में बहुत ज्यादा मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
बिगिनर्स के सामने आने वाली उन सभी समस्याओं का समाधान लेकर आ रहे हैं हम नीचे निम्नलिखित बिंदुओं में जिन्हें सीख कर अपना कर आप लोग भी एक अच्छा निवेश करता बन सकते हैं।
1. बिगिनर्स को निवेश करने में लिमिटेड रिस्क लेना चाहिए जिससे कि वह अपने लॉस को कम और प्रॉफिट को ज्यादा बढ़ा सके । इसलिए बिगिनर्स निवेश कर्ता के लिए म्यूचुअल फंड और अच्छी कंपनी का स्टॉक एक बहुत अच्छा निवेश करने का स्रोत है ।
2. दोस्तों यदि बिगनर्स शेयर बाजार में निवेश कर रहा है तो उसे अपने अंदर के डर को निकाल देना चाहिए और जिस भी कंपनी में निवेश करना चाहता है उसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी जुटा लेनी चाहिए ।
3. शेयर बाजार को " जीरो सम गेम "(zero sum game) भी कहते हैं, अर्थात इसका अर्थ यह हुआ कि सीमित समय के लिए हम ट्रेडिंग करते हैं तब दूसरे को होने वाला नुकसान हमें फायदा देता है और हमें होने वाला नुकसान दूसरे को फायदा देता है यह सिर्फ ऑप्शन ट्रेडिंग में होता है। इसलिए किसी भी ट्रेडर को निवेश पर अधिक ध्यान देना चाहिए ।
4. शेयर बाजार में म्युचुअल फंड और किसी भी अच्छी कंपनी के स्टॉक में निवेश करना , वह भी एक लिमिटेड रिस्क मैनेजमेंट के साथ करें तब बिगनर्स के लिए बहुत अच्छा स्कोप हो सकता है।
निवेश करने के लिए अच्छे स्टॉक की पहचान कैसे करें
NSE और BSE पर असन्खय के कंपनियां लिस्टेड होती है, तब एक इन्वेस्टर के लिए दुविधा होती है , कि वह कौन सी कंपनी पर निवेश करें, किस आधार पर वह कंपनी का चयन करें या उस कंपनी की कौन सी फंडामेंटल कंडीशन जानने के बाद निवेश करें। ताकि उसे फ्यूचर में अच्छा मुनाफा मिल सके।
- सबसे पहले यह निश्चित करें कि जिस कंपनी में हम निवेश करने की सोच रहे हैं वह कंपनी लगातार प्रॉफिट में जा रही है या बहुत अधिक कर्ज में डूबी हुई है।
- निवेश करने से पहले कंपनी के बेसिक फंडामेंटल्स को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए की क्या भविष्य में कंपनी बहुत अच्छा परफॉर्म कर पाएगी।
- उस कंपनी मैं शेयर होल्डिंग किस तरह से है पब्लिक, रिटेलर, FII, DII आदि को ध्यान में जरूर रखना चाहिए।
- उसे कंपनी में विशेष कर उसकी लेनदारी और देनदारी पर अवश्य नजर रखना चाहिए कहीं कंपनी की देनदारी ही इतनी अधिक तो नहीं है जिससे वह भविष्य में बहुत अधिक कर्ज में डूब जाएगी और अपने निवेशकों को फायदा कम और नुकसान ज्यादा ही दे पाएगी।
- वह कंपनी जो भी प्रोडक्ट का उत्पादन कर रही है वह आगे मार्केट में किस तरह से चल पा रहा है, जिससे निश्चित होगा कि आगे उस कंपनी के शेयर किस तरह से बढ़ोतरी कर सकते हैं।
- वह कंपनी लगातार प्रॉफिट को बढ़ावा दे रही है और होने वाले अपने प्रॉफिट को अपने शेयर होल्डरों में डिविडेंड या बोनस शेयर के रूप में प्रोत्साहन दे रही है।
- अतः सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर हमें उस कंपनी पर निवेश करना चाहिए , जो कर्ज में नहीं डूबी हो या कम कर्ज में हो और भविष्य में बहुत ज्यादा अच्छा प्रतिवर्ष परफॉर्मेंस कर रही है जिससे हमें निवेश पर भविष्य में अच्छा फायदा मिल सके।
निवेश में रिस्क मैनेजमेंट को कैसे फॉलो करें।
Risk Management अपने सामर्थ्य के अनुसार हर किसी कार्य में होने वाले आवश्यकता से अधिक हानि को रोकने के लिए हम रिस्क को मैनेज करते हैं, जिससे हम नुकसान को कम और फायदे को अधिक बढ़ा सके।
अर्थात एक निश्चित सीमा तक ही हम नुकसान को सहन करते हैं यदि किसी बहुत अच्छे सपोर्ट को वह स्टॉक ब्रेक करता है, तो हमे उसे स्टॉक से निकल जाना होता है अर्थात उसे सपोर्ट के नीचे हम अपना स्टॉप लॉस रखते हैं।
किसी भी कंपनी के स्टॉक में शॉर्ट टर्म में निवेश करने के लिए हम डेली , वीकली टाइम फ्रेम का उपयोग कर सकते हैं।और जब डेली टाइम फ्रेम पर सपोर्ट का ब्रेकडाउन होता है तो उस स्टॉक से कुछ समय के लिए निकल जाना अच्छा होता है ।
और रजिस्टेंस का ब्रेक आउट होता है , तब उस स्टॉक में निवेश करना शॉर्ट टर्म के लिए अच्छा होता है । जिससे वह शॉर्ट टर्म में ही निवेशक को अच्छा फायदा दे सकता है।
निवेश करने से पहले सलाह
शेयर बाजार में निवेश करके बहुत अधिक लोग पैसा बनाना चाहते हैं लेकिन, वे लोग सिर्फ अंधाधुन पैसा लगा देते हैं ।
स्टॉक मार्केट में कभी भी पैसा शॉर्ट टर्म में डबल नहीं होता है कई कंपनियों का परफॉर्मेंस बहुत कमजोर होने के बाद भी लोग उनमें बहुत अधिक पैसा लगा देते हैं क्योंकि वह सस्ती कीमत पर मिल जाते हैं, जिससे निवेशक को नुकसान उठाना पड़ता है।
निवेश करने से पहले ही अपने लगाऐ हुई पैसे को डबल करना , चार गुणा करना सोच कर निवेश नहीं करें ।
जिस कंपनी के शेयर में निवेश करना चाहते हैं उसकी अच्छी तरह से परख कर लेने के बाद ही उसमें निवेश करें और यदि कोई भी अपना मिलने वाला या SEBI सलाहकार है तो निवेश करने से पहले उनसे सलाह अवश्य लें।
शेयर बाजार में पैसा उतना ही लगाए , जिससे अपनी मानसिक स्थिति पर फर्क नहीं पड़े अर्थात एक लिमिट में ही पैसा निवेश करें।
और रिस्क मैनेजमेंट को अवश्य फॉलो करें ताकि अपना पैसा डूबे नहीं।
Disclaimer
यहां दी गई जानकारी निवेश के लिए सहायक है लेकिन किसी भी तरह निवेश करने की कोई रिकमेंडेशन नहीं दी गई है।अपने विवेक का उपयोग करके ही आप यहां से जानकारी लेकर शेयर बाजार में किसी भी कंपनी के शेयर या म्यूचुअल फंड आदि में निवेश कर सकते हैं।