जय श्री राम दोस्तों, स्टॉक मार्केट में जब भी हम अपना व्यू बनाते हैं, चाहे up ट्रेंड चल रहा हो या डाउन ट्रेंड। तब हमें कैंडल्स को पढ़ना और समझना पड़ता है।
क्योंकि शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है और यदि हम बिना जाने, सीखे, समझे, शेयर बाजार में निवेश या ट्रेडिंग करते हैं तो हमें आर्थिक और मानसिक रूप से हानि उठानी पड़ती है जिससे हमारे ऊपर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है।
Candlestick Pattern In Stock Market
candlestick patterns का शेयर बाजार के अंदर बहुत अधिक महत्व होता है । शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने वाले प्रत्येक ट्रेडर को कैंडल स्टिक पैटर्न के बारे में जानकारी होना चाहिए।
जिनमें से एक Bullish abandoned baby candlestick pattern है। शेयर बाजार में इस कैंडल को देखकर ट्रेड करने पर निवेशक को अच्छा मुनाफा मिल सकता है।
Most candlestick pattern which performs in share market
कैंडलेस्टिक पेटर्न के अंतर्गत बनने वाले मुख्य पैटर्न के नाम इस प्रकार है:
Candlestick Pattern in share market which denotes which direction taking market bearish or bullish . Let's go and read carefully. Here mention only names of Candlestick Pattern but not fully details. If any comment found , then I shall write fully detailed coming new post.
1. Morning Star
2. Evening Star
3. Hammer
4. Inverted Hammer
5. Bullish Engulfing
6. Bearish Engulfing
7. Bullish Harami
8. Bearish Harami
9. Doji
10. Dragonfly doji
11. Double Bottom
12. Double Top
13. Piercing line pattern
14. Dark cloud cover
15. Shooting star
बुलिश एबंडेंट बेबी कैंडलस्टिक पैटर्न
"बुलिश एबंडेंट बेबी कैंडलस्टिक पैटर्न" कैंडलस्टिक पैटर्न का एक प्रकार है, जो शेयर बाजार में तेजी की और इशारा करता है । जब भी यह पैटर्न शेयर मार्केट में डाउन trend 📉 के दौरान बनता है, तब यह पैटर्न ट्रेंड रिवर्सल पैटर्न हो सकता है । लेकिन इसकी यह शर्त है कि proper candle stick से ओपनिंग और क्लोजिंग कैंडल से confirmation मिलना आवश्यक है ।
अतः जब भी शेयर मार्केट में इस तरह का पैटर्न दिखाई देता है तुरंत सक्रिय हो जाना चाहिए , क्योंकि यह pattern बहुत अधिक कारगर साबित होता है और स्टॉक मार्केट वहां से कभी भी पलट सकती है अर्थात ट्रेंड रिवर्सल हो सकता है।
Bullish abandoned baby candlestick pattern क्या होता है?
"इस पैटर्न में पहली लाल कैंडल बड़ी मारू बाजू कैंडल बनती है उसके बाद दूसरी कैंडल डोजी टाइप की बनती है तथा तीसरी कैंडल ग्रीन और बहुत अधिक वॉल्यूम के साथ बुलिस मारो बाजू कैंडल बनती है जिसे हम बुलिश एबंडेंट बेबी कैंडल स्टिक पैटर्न कहते हैं" ।
- स्टॉक मार्केट जब डाउन trend में चल रहा होता है तब पहले कैंडल बड़ी नेगेटिव रेड कैंडल होती है जिसे बीयरिश मारू बाजू कैंडल भी कहते हैं ,अर्थात ओपनिंग प्राइस बहुत अधिक होता है तथा क्लोजिंग प्राइस बहुत कम होता है।
- उसके बाद दूसरी कैंडल गैप डाउन के साथ मॉर्निंग स्टार जैसा पैटर्न बनाती है, लेकिन गैप अधिक होने के कारण मॉर्निंग स्टार नहीं होती है जिसमें बॉडी बहुत छोटी सी और वीक भी छोटी-छोटी होती है।
- उसके बाद तीसरी कैंडल जब बनती है तो ओपनिंग price लो प्राइस होता है और क्लोजिंग प्राइस बहुत अधिक हाई प्राइस होता है, जिसे बुलिस मारू बाजू candle कहते हैं। तब हम इस प्रकार के बने पैटर्न को बुलिश एबंडेंट बेबी कैंडल स्टिक पैटर्न कहते हैं ।
- इस पैटर्न को समझने के लिए ध्यान रखना चाहिए कि दिखने में यह बिल्कुल मॉर्निंग स्टार कैंडलेस्टिक पेटर्न जैसा ही होता है लेकिन गेप अधिक होने की वजह से हम इसे बुलिस एबंडेंट बेबी कैंडल स्टिक पैटर्न कहते हैं । हालांकि यह दोनों ही कैंडल शेयर मार्केट में बुलिस व्यू को बताते हैं।
- ट्रेडर्स को ऐसी कैंडल को देखकर तुरंत समझ जाना चाहिए की शेयर बाजार या स्टॉक मार्केट अब down trend से up ट्रेड में बदल सकता है। क्योंकि यह कैंडल मार्केट में तेजी की ओर इशारा करती हैं।
बुलिश एबंडेंट बेबी कैंडलस्टिक पैटर्न किस टाइम फ्रेम पर अच्छा काम करता है
इस पैटर्न के लिए हमें बहुत छोटे टाइम फ्रेम का उपयोग नहीं करना चाहिए। यदि हम monthly एक्सपायरी पर काम कर रहे हैं तब हमें daily की बनने वाली कैंडल का उपयोग करना चाहिए।
Daily की candle का Breakout होने के बाद अगली कैंडल बुलिश मिलती हैं तब हमें बहुत अच्छी कंफर्मेशन मिल जाती है जिसका स्टॉप लॉस दोजी Doji कैंडल का low price होता है।
Bearish Abandoned Baby Candlestick Pattern In Hindi
"बेयरिश एबंडेंट बेबी कैंडलेस्टिक पेटर्न" यह भी कैंडलेस्टिक पेटर्न का एक प्रकार है जो शेयर बाजार में "मंदी" की ओर इशारा करता है।
यह pattern हमेशा ही up trend 📈 के दोरान बनता हैं और यह proper कंफर्मेशन मिलने के बाद ट्रेंड रिवर्सल पैटर्न बन सकता है। जो कि up trend को down trend में कन्वर्ट कर सकता है।
Bearish Abandoned Baby Candlestick Pattern क्या होता हैं?
"इस पैटर्न में पहली green कैंडल बड़ी मारू बाजू कैंडल बनती है उसके बाद दूसरी कैंडल top पर डोजी टाइप की बनती है तथा तीसरी कैंडल red और बहुत अधिक वॉल्यूम के साथ bearish मारो बाजू कैंडल बनती है जिसे हम bearish एबंडेंट बेबी कैंडल स्टिक पैटर्न कहते हैं"।
- यह पैटर्न ट्रेंड रिवर्सल पैटर्न हो सकता है । लेकिन इसकी यह शर्त है कि proper candle stick से ओपनिंग और क्लोजिंग कैंडल से confirmation मिलना आवश्यक है ।
- इस पैटर्न को समझने के लिए ध्यान रखना चाहिए कि दिखने में यह बिल्कुल evening star कैंडलेस्टिक पेटर्न जैसा ही होता है लेकिन गेप अधिक होने की वजह से हम इसे बेयरिश एबंडेंट बेबी कैंडल स्टिक पैटर्न कहते हैं ।
- हालांकि यह दोनों ही कैंडल शेयर मार्केट में bearish व्यू को बताते हैं। लेकिन फिर भी दोनों की जानकारी अच्छी तरह से होना आवश्यक है।
- ट्रेडर्स को ऐसी कैंडल को देखकर तुरंत समझ जाना चाहिए की शेयर बाजार या स्टॉक मार्केट अब up trend से down trend में बदल सकता है। क्योंकि यह कैंडल मार्केट में मंदी की ओर इशारा करती हैं।
Disclaimer
यहां पर बुलिस और बेयरिश एबंडेंट कैंडलेस्टिक पैटर्न की जानकारी दी गई है, यह दोनों ही पैटर्न अपना अलग एक दूसरे के विपरीत view बताते हैं और कंफर्मेशन मिलने के बाद प्रॉपर सही तरीके से काम करते हैं। लेकिन कोई भी ट्रेड लेने से पहले अपने विवेक का उपयोग करके ही ट्रेड बनाएं जिसमें Loss और Profit होने की जिम्मेदारी स्वयं की होती हैं।