दुनिया का सबसे महंगा शेयर किसका है? | Which is the most expensive stock in the world ?

जय श्री राम दोस्तों, मैं आपके लिए यहां पर लेकर आ रहा हूं बहुत ही surpriseable आश्चर्य जनक और चौंकाने वाला तथ्य । जिस पर शायद ही कभी आपने ध्यान दिया होगा । तो चलिए आगे बढ़ते हैं आपके लिए चौंकाने वाला तथ्य लेकर। 

एक भारतीय इन्वेस्टर जब भी स्टॉक मार्केट में सबसे महंगा स्टॉक search 🔍 करता है तो सबसे पहला MRF का नाम निकलकर सामने आता है , जो भारत का सबसे अधिक महंगा स्टॉक है।

{11 May 2024  आज की कीमत के अनुसार}

लेकिन क्या MRF जिसकी कीमत 127595.7 ₹ हैं, से भी अधिक महंगा विश्व का कोई और स्टॉक है जो रुपए के अलावा US Dollar के रूप में भी ट्रेड करवा रहा है , 

जी हां, दोस्तों आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो यहां पर हम आपको बता रहे हैं कि विश्व का एक ऐसा Stock जो world 🌎 का सबसे अधिक महंगा स्टॉक है , वह कौन सा है ? 

क्या आपने सोचा है कि दुनिया में सबसे अधिक महंगा स्टॉक किसका है ?



बड़ी जिज्ञासा हो रही होगी आपको यह जानने के लिए , तो चलिए आगे बढ़ते हैं और चर्चा करते हैं।

विश्व का सबसे महंगा स्टॉक (Berkshire Hathaway Inc.) बर्कशायर हाथवे इंश्योरेंस स्टॉक हैं जिसकी वर्तमान कीमत 6,22,000.00 USD अर्थात US Dollar में है, जो कि न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड है अमेरिका का यह सबसे महंगा स्टॉक है जो कि विश्व का सबसे अधिक कीमत वाला सबसे अधिक महंगा स्टॉक है।


Image: Berkshire Hathaway Inc. विश्व का सबसे अधिक महंगा स्टॉक US Dollar में.

basic details about Berkshire Hathaway Inc. !विश्व के सबसे अधिक महंगे स्टॉक की बेसिक जानकारी


Listed at - New York Stock Exchange

name - Berkshire Hathaway Inc.

Sector - Finance

Industry - Property/Casualty Insurance

CEO - Warren Edward Buffett

Headquarters - Omaha

CMP - 622000.00USD (कीमत US डॉलर में)

Berkshire Hathaway Inc.BRK.A New York Stock Exchange

Market closed LTP price - 622000.00USD

Last day change = +6165.00 (+1.00%)

At close at 01:54 UTC+5.5

Berkshire Hathaway Inc. का कार्य क्षेत्र 


  1. बर्कशायर हाथवे इंश्योरेंस कंपनी का कार्य क्या है यह क्या काम पास करती है जिससे कि इसका विश्व का सबसे अधिक महंगा स्टॉक है ।
  2. यह कंपनी संपत्ति के सावधान provision of property and casualty insurance and reinsurance, utilities and energy, freight rail transportation, finance, manufacturing, and retailing services आदि का कार्य करती है।
  3. दुर्घटना बीमा संपत्ति हमीदारी और मुख्य रूप से वाणिज्यिक गतिविधियों को निर्वाचित करती है। साथ इसमें मुख्य रूप से सलंग्न है। 
  4. इसके अलावा यह energy, manufacturing and service retailing तथा Mclane company आदिक कार्य की करती है। 


विश्व के सबसे अधिक महंगे स्टॉक की जानकारी क्यों होनी चाहिए? 

  • जी हां दोस्तों बिल्कुल नहीं जानता हूं कि कई लोगों के मन में ऐसा सवाल आता है कि आखिर विश्व के सबसे अधिक महंगे स्टॉक को जानकर हमें क्या करना है लेकिन इसके लिए वह लोग जिम्मेदार नहीं है। 

  • क्योंकि संसार में ऐसे अनगिनत इंसान ही जिन्होंने धरती को कहां और किस तरह से जानकारी जुटा कर लोगों के सामने कई आविष्कार किए हैं क्योंकि कहते हैं की आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है। 

  • लेकिन कई जानकारी को हमें बिना आवश्यकता के भी जानना अति आवश्यक होता है क्योंकि भले ही वह मेरे लिए आवश्यक नहीं है लेकिन कहीं ना कहीं इसका प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी न किसी को आवश्यकता पड़ती है आज अंतरिक्ष, खगोल विद्या आदि इसी सोच के कारण जानकारी प्राप्त की।

  • और यदि कोई भी शेयर बाजार में काम कर रहा होता है तो उसे इस बात की जिज्ञासा बहुत अधिक होती है , क्योंकि यदि मैं भारत का रहने वाला हूं तो मैं दूसरी विश्व के बारे में अवश्य सोचूंगा और अपने कारोबार को, अपनी income को अधिक से अधिक बड़ाने के बारे में बहुत अधिक विचार करना होगा। 

  • यह पोस्ट लिखने का सबसे बड़ा कारण यही है कि मुझे आसानी से यह जानकारी कहीं से भी उपलब्ध नहीं हो पाई । तो मैंने सोचा कि क्यों ना एक पोस्ट लिखा जाए क्योंकि मेरे जैसे कहीं और इन्वेस्टर्स भी होंगे जिन्हें शुरुआत में इस जानकारी की जिज्ञासा होती होगी। लेकिन हो सकता है की जानकारी के अभाव में उनको भी अफसोस होता होगा , इसलिए मुझे प्रयास जरुर करना चाहिए, सोच कर ही लिखा।


Disclaimer 

यहां पर दी गई समस्त जानकारी मेरी अपनी है इसमें मुख्य रूप से स्टॉक का डाटा ट्रेडिंगव्यू प्लेटफार्म से लिया गया है। दी गई समस्त जानकारी मेरे निजी ज्ञान से सत्य है, लेकिन किसी को भी अगर कोई जानकारी गलत मिलती हैं तो उसकी जानकारी मुझे अवश्य दें। जिससे कि हम हमारे साथियों के साथ और अधिक सटीक और सही जानकारी प्रेषित कर सकें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.