इंट्राडे ट्रेडिंग बुक्स हिंदी पीडीऍफ़ फ्री डाउनलोड | Intraday Trading Book in Hindi PDF

नमस्कार दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम आप लोगों के लिए इंट्राडे ट्रेडिंग बुक्स हिंदी पीडीऍफ़ फ्री डाउनलोड के साथ उपलब्ध करवाने जा रहे हैं ।

यदि आप शेयर मार्केट के बारे में सीख रहे हैं तो आपने इंट्राडे ट्रेडिंग के बारे में जरूर सुना होगा और आप इसके बारे में जानकारी जुटा रहे हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं intraday trading book in hindi pdf यहां पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं ।

आज किस आर्टिकल में हम आप लोगों को बताने जा रहे हैं की इंट्राडे ट्रेडिंग क्या होती है intraday ट्रेडिंग के रूल क्या है तथा intraday ट्रेडिंग करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए साथ ही intraday ट्रेडिंग बुक हिंदी पीडीएफ भी डाउनलोड लिंक के साथ उपलब्ध करवाने जा रहे हैं।

यदि आप इसमें रुचि रखते हैं तो हमारे साथ लास्ट तक इस आर्टिकल में जरूर बन रहे चलिए शुरू करते हैं आज के इस लेख को -

इंट्राडे ट्रेडिंग क्या होती है ? इंट्राडे ट्रेडिंग बुक्स हिंदी पीडीऍफ़ फ्री डाउनलोड


जैसा कि हमें नाम से ही पता चल रहा है इंट्राडे ट्रेडिंग का मतलब होता है किसी शेयर को एक दिन में खरीद कर उसे उसी दिन बेच देना,  इसे हम डे ट्रेडिंग का नाम से भी जानते हैं ।

इंट्राडे ट्रेडिंग बुक्स हिंदी पीडीऍफ़ फ्री डाउनलोड | Intraday Trading Book in Hindi PDF
इंट्राडे ट्रेडिंग बुक्स हिंदी पीडीऍफ़ फ्री डाउनलोड | Intraday Trading Book in Hindi PDF  


इंट्राडे ट्रेडिंग के माध्यम से शेयर को खरीदा जाता है तथा खरीदे गए शेयर को इस समय अंतराल यानी 1 दिन के अंदर ही बेचना होता है जब मार्केट ओपन होता है अर्थात 9:15 am से 3:20 pm से पहले पहले ही हमें इस ट्रेड को खत्म कर देना होता है अर्थात बेच देना होता है।

इंट्राडे ट्रेडिंग के माध्यम से किसी शेयर को खरीद सकते हैं तथा मार्केट के क्लोज होने से पहले है इस ट्रेड को सेल करना आवश्यक होता है यदि हम इस दौरान इस ट्रेड को सेल नहीं करते हैं तब यह ट्रेड (automatic square off ) ऑटोमेटिक स्क्वायर ऑफ हो जाती है अर्थात बिक जाती हैं, जिसका ट्रेडिंग चार्ज के अलावा बहुत अधिक चार्ज लगता है।

शेयर मार्केट में जैसा कि हम जानते हैं कि दिन भर में कई बार उतार और चढ़ाव देखने को मिलता रहता है जो भी शेयर खरीदना है वह अपने मुनाफा देखते हुए शेयर को खरीदना है तथा कुछ लाभ की स्थिति में शेयर को बेच देता है ।

इसमें यदि शेयर की कीमत खरीदे गए कीमत से कम होती है तो हमें नुकसान होता है तथा यदि खरीदी गई शेयर की कीमत बढ़ जाती है तो हम बेचते टाइम कुछ प्रॉफिट लेकर निकल सकते हैं ।

Intraday ट्रेडिंग को अच्छे से समझने और सीखने के लिए आप लोगों के लिए यहां पर इंट्राडे ट्रेडिंग बुक्स हिंदी पीडीऍफ़ फ्री डाउनलोड लिंग उपलब्ध करवाने जा रहे हैं जो की बिल्कुल फ्री हैं और आप इसे अपने लोकल डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं तथा अपनी सुविधा अनुसार कभी भी पढ़ सकते हैं ।

इंट्राडे ट्रेडिंग बुक्स हिंदी पीडीऍफ़ फ्री डाउनलोड | Intraday Trading Hindi Book PDF 


दोस्तों यहां पर उपलब्ध करवाई जा रही पीडीएफ फाइल में आप लोगों को शेयर मार्केट में होने वाली ट्रेडिंग जिसे हम इंटरनेट ट्रेडिंग के नाम से जानते हैं और साथ ही intraday trading rules in hindi इसके बारे में पुरी जानकारी दी गई है ।


यह भी पढ़े :– Breakout Candlestick Pattern PDF Download 

intraday trading in hindi pdf फ़ाइल बिल्कुल फ्री है और आप इसे बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं इसकी डाउनलोड लिंक हम आप लोगों के लिए नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं आप नीचे दिए जा रहे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इंटरनेट ट्रेडिंग पीडीएफ फाइल हिंदी में डाउनलोड कर सकते हैं ।

इंट्राडे ट्रेडिंग बुक्स हिंदी पीडीऍफ़ के लेशन 

  1. Intraday trading kya hai
  2. इंट्रा डे ट्रेडिंग कौन-कौन से प्रतिभूतियों में कर सकते हैं?
  3. एक डे ट्रेडर का क्या लक्ष्य होता है?
  4. इंट्राडे ट्रेडिंग क्यों किया जाता है?
  5. Trading with margin
  6. News based volatility
  7. इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे होती है?
  8. इंट्राडे ट्रेडिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें:
  9. इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे शुरू करें?
  10. Key rules for success in intraday trading
  11. Intraday trading tips in Hindi:
  12. इंट्राडे चार्ट क्या है?
  13. डे ट्रेडिंग के लिए ब्रोकर कैसे चुनें?
  14. डे ट्रेडिंग में शामिल जोखिम

Intraday Trading in Hindi PDF Preview

इस पीडीएफ फाइल का प्रीव्यू नीचे दिया जा रहा है आप यहां पर इस पीडीएफ फाइल का प्रीवियस देख सकते हैं तथा नीचे दिए जा रहे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड भी कर सकते हैं।



Copyright Disclaimer:- इंट्राडे ट्रेडिंग बुक्स हिंदी पीडीऍफ़ फ्री डाउनलोड फाइल के स्वामी हम नहीं है और ना ही हमने इस बुक फ़ाइल को बनाया है, इस पीडीएफ को हमने सिर्फ हमारे पाठकों के एजुकेशन करने हेतु हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया है।

यह पीडीएफ फाइल पहले ही इंटरनेट पर पब्लिक डोमेन में उपलब्ध हैं इसलिए हमने इस पीडीएफ फाइल को यहां उपलब्ध करवाया है ।

यदि कॉपीराइट ओनर को इससे कोई भी प्रॉब्लम है तो हमें हमारे लीगल मेल पर कांटेक्ट कर intraday trading pdf book को हटवा सकते हैं ।

Intraday trading पर कितना चार्ज लगता है ? 


दोस्तों जब आप  intraday trading करेंगे तो आपको इसके लिए चार्ज भी देना होगा इसलिए हम आपको पहले ही बता दें कि intraday trading करते समय आपको प्रत्येक ब्रोकर एप्लीकेशन में कुछ परसेंट बाइंग और सेलिंग चार्ज देना होगा जैसे intraday trading पर 0.025% पर STT चार्ज है ।

01 जुलाई 2017 से, ब्रोकरेज के रूप में आपको लगभग किसी भी स्टॉक को खरीदते समय ₹20 का चार्ज देना होता है तथा यदि आप उस शेयर को बेचते हैं तब भी आपको यही चार्ज पे करना होता है। इंट्राडे ट्रेड पर (ब्रोकरेज प्लस लेनदेन लागत) का 18% जीएसटी, stt charge , stamp duty charges आदि लगेगा ।

यदि आप intraday trading के अंतर्गत लिए गए share को बेचना भूल जाते हैं तो आपको इसके लिए अतिरिक्त चार्ज भी देना होता है ।

intraday trading एक दिन के अंदर ही एक्सपायर हो जाती है इसलिए हमें इसे ध्यान रखते हुए सिर्फ एक दिन में ही बेचना होता है चाहे हमें मुनाफा हो या फिर नुकसान इसलिए हमें शेयर को खरीदते समय ही उसकी एनालिसिस कर लेनी चाहिए ।

Intraday Trading rules in hindi | Intraday Trading Book in Hindi PDF


दोस्तों intraday trading करते समय आपको इसके सिंपल रूल को ध्यान रखना होगा जो की बहुत ही महत्वपूर्ण भी है ।

जब भी आप किसी कंपनी के शेयर को intraday trading पर खरीदने हैं तो आपको खरीदे गए शेयर को उस कार्य दिवस के अंतर्गत यानी शेयर बाजार के टाइम अंतराल में ही वापस बेच देना होता है,

यदि हम ऐसा नहीं करते हैं तो वह शेयर अपने आप ही चल रही प्राइस पर मार्केट क्लोजिंग टाइम पर सेल हो जाता है ।

यही शेयर मार्केट में intraday trading का सिंपल और बहुत ही महत्वपूर्ण रूल हैं जो भी intraday traders है उसको इस बात का भली भांति ध्यान रखना होता है ।

Conclusion 


ट्रेडर्स आज किस आर्टिकल के माध्यम से आप लोगों के लिए इंट्राडे ट्रेडिंग से संबंधित अधिक से अधिक जानकारी देने का प्रयास किया है।

और साथ ही आप लोगों को इंट्राडे ट्रेडिंग बुक्स हिंदी पीडीऍफ़ फ्री डाउनलोड उपलब्ध करवाने का जो वादा किया था वह भी हमने आप लोगों के लिए उपलब्ध करवाई हैं।

यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो आप इसे अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें तथा कमेंट में अपना ओपिनियन हमारे साथ जरूर शेयर करें ।


धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.