Tweezer Top Candlestick Pattern in hindi | ट्वीज़र्स बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न


ट्वीज़र टॉप 2 कैंडलस्टिक पैटर्न है जो एक अपट्रेंड में बनता है इसमे दोनों candles का high price एक ही लेवल पर होता है। यह पॅटर्न बुलिश trend से बियरिश ट्रेंड रिवर्सल होने का संकेत देता है।

Tweezer Top Candlestick Pattern


पहली कैंडल बुलिश ग्रीन कैंडल है जो दर्शाती है कि share market अभी bulls के नियंत्रण में हैं। इसके बाद अगली कैंडल bearish red candle है जिसकी लगभग उतनी ही ऊंचाई है जितनी कि ग्रीन कैंडल की। यह ये दर्शाता है कि buyers कीमतें बढ़ाने में असमर्थ हैं। और sellers मार्केट में heavy हो रहे हैं। जिसे "Tweezer Top Candlestick Pattern" कहते हैं।

  1. यह दर्शाता है कि bears Share market बाजार में प्रवेश कर चुके हैं और market का trend 📈 📉 यहा से बदल सकता है। 
  2. लेकिन जब भी कोई trader अपनी trade बना रहा होता है तो इसके साथ-साथ उस trader को अन्य technical analysis (तकनीकी विश्लेषण ) संकेतों के साथ ट्वीज़र टॉप पैटर्न का उपयोग किया जाना चाहिए।
  3. इस pattern की पुष्टि करने के लिए इस candle के Low price के निचे अगली कैंडल की closing होना आवश्यक हैं। जिससे इस पैटर्न की कन्फर्मेशन मिल जाती है।
  4. समान high price वाले पैटर्न में कई candles हो सकती हैं। अतः इस पैटर्न के लिए, कॅन्डल की ओपन और क्लोज प्राइस के बदले low और high प्राइस महत्वपूर्ण हैं। जब तक कॅन्डल के high समान हो उनका आकार मायने नही रखता.

Image: Tweezer Top Candlestick Pattern


Tweezer top candlestick pattern के बेसिस पर ट्रेड बनाना / Tweezer Top Candlestick Pattern कैसे पहचानें?


ट्वीजर टॉप कैंडलेस्टिक पेटर्न के लिए जब भी कोई ट्रेडर ट्रेड बनाना चाहता है तब उसे कई बातों का ध्यान रखना होता है अन्यथा उस ट्रेड में नुकसान होने की अधिक संभावना हो जाती है। अब हम बताते हैं कि वह कौन सी आवश्यक बातें हैं जिनको प्रत्येक ट्रेडर को ध्यान में रखकर ट्रेड करना चाहिए।

  • सबसे पहले तो ट्रेडर को इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि ट्वीजर टॉप की फॉर्मेशन किस जगह पर हो रही है। यदि यह फॉर्मेशन किसी भी जगह पर बीच-बीच में होती है तो इसका कोई विशेष मतलब नहीं होता ।

  • लेकिन जब यह सपोर्ट और रेजिस्टेंस के पास बनती है तब इसका बहुत अधिक महत्व होता है। क्योंकि इसी जगह से निर्धारित होता है कि अब आगे share बाजार में ट्रेंड किस तरफ जाने वाला है।

  • ट्वीजर टॉप कैंडलेस्टिक पेटर्न की सही फॉरमेशन रेजिस्टेंस के पास बनी दो कैंडल मिलकर निर्धारित करती हैं। कि यहां से ट्विजर टॉप बन चुका है और शेयर मार्केट में गिरावट आने की बहुत अधिक संभावना है अर्थात यहां से trend विपरीत दिशा में जाने वाला है। 

  • tweezer Top कैंडलेस्टिक पेटर्न की सही कंफर्मेशन मिलने के बाद हम यहां से अपना ट्रेड PE साइड में बना सकते हैं और हमारा स्टॉपलॉस बनी हुई दोनों कैंडल का high price प्राइस होता है ।

  • जहां से बहुत अधिक तेजी से स्टॉक मार्केट में गिरावट देखने को मिलती है , लेकिन जब कभी भी हम गलत साबित होते हैं तो स्टॉप लॉस हमें होने वाले अधिक लॉस से बचाता है और हम उसे ट्रेड से बाहर हो जाते हैं।

Is A Tweezer Top Bearish? 


जी हां दोस्तों , Tweezer Top बिल्कुल Bearish बेयरिश कैंडलेस्टिक पेटर्न है जो up ट्रेंड में किसी भी रेजिस्टेंस पर दो कैंडल्स को मिलाकर बनता है। इसके बाद कुछ समय तक मार्केट में कंसोलिडेशन फेस हो सकता है उसके बाद जैसे ही उस consolidation का break down होता हैं, बड़ी तेजी के साथ गिरावट weakness आती है ।

Resistance पर बना हुआ tweezer Top pattern Perfect Trade देता हैं।


इस पैटर्न की परफेक्ट फॉर्मेशन होने के बाद ही ट्रेड लेना चाहिए क्योंकि यह पैटर्न दो कैंडल को मिलाकर बनता है। और रेजिस्टेंस पर बनने वाला यह पैटर्न फेल नहीं होता है लेकिन स्टॉप लॉस हमेशा इसके हाई प्राइस पर रखना आवश्यक है।
 
resistance पर बना हुआ यह पैटर्न बहुत अच्छी तरह से work करता है। 90 to 95% की accuracy के साथ इस पैटर्न पर बहुत अच्छा ट्रेड trade मिलता है।

Resistance पर बना हुआ tweezer Top pattern बनने पर ट्रेड करने वाले ट्रेडर्स बहुत अच्छा प्रॉफिट कमाते हैं जिसमें स्टॉप लॉस तो छोटा होता है, लेकिन प्रॉफिट बहुत बड़ा हो जाता है।

Tweezer Bottom Candlestick Pattern In Hindi 


Tweezer Bottom भी 2 कैंडलस्टिक पैटर्न है जो एक down trend में बनता है, जिसमें एक बड़ी red कैंडल तथा दूसरी बड़ी green कैंडल बनती है। इसमे 2 candles का low price एक ही लेवल पर होता है। यह पॅटर्न बियरिश ट्रेंड से बुलिश trend रिवर्सल होने का संकेत देता है। जिसे "Tweezer Bottom Candlestick Pattern" के नाम से जाना जाता है।


Tweezer Bottom Candlestick Pattern कैसे पहचानें?


Tweezer Bottom Candlestick Pattern के अंतर्गत पहले कैंडल बड़ी red कैंडल होती है उसके पश्चात दूसरी कैंडल बड़ी green कैंडल होती है जिनका low और high प्राइस लगभग बराबर होता है।

  • इसमें पहले बड़ी red कैंडल दर्शाती है कि अभी शेयर मार्केट में sellers हावी है और share market पूरी तरह से sellers के control में है ।

  • लेकिन दूसरी बनने वाली green हरी कैंडल दर्शाती है कि अब मार्केट में buyers हावी हो चुके हैं और sellers मार्केट को गिराने में असमर्थ है। साथी ही साथ यहां से शेयर मार्केट में पूरी तरह से buyers आ चुके हैं।

  • जिसमें दोनों कैंडल्स का low प्राइस same होता है। और वहां से मार्केट पॉजिटिविटी के साथ तेजी से ऊपर की ओर बढ़ता है। 

  • जहां से हमें share market में पूरी तरह से कंफर्मेशन मिल जाती है कि अब मार्केट पूरी तरह से buyers ke कंट्रोल में आ चुका है और यहां से trend रिवर्सल हो सकता है।

  • Tweezer Bottom कैंडलेस्टिक पेटर्न की सही कंफर्मेशन मिलने के बाद हम यहां से अपना ट्रेड ce साइड में बना सकते हैं और हमारा स्टॉपलॉस बनी हुई दोनों कैंडल का low price प्राइस होता है ।

Image:  Tweezer Bottom Candlestick Pattern

Is A Tweezer Bottom Bullish? 


Tweezer Bottom Bullish reversal pattern हैं, जब मार्केट में support लेवल के पास यह पैटर्न बनता है और confirm होने के बाद market sustain होता है, तब यह पैटर्न Tweezer Bottom Bullish रिवर्सल पैटर्न कहलाता है।

  1. शेयर मार्केट में support पर बनने वाला यह पैटर्न बहुत अच्छी तरह से काम करता है जहां से मार्केट सपोर्ट लेकर bullish movement करता है।
  2. अगर यह पैटर्न कहीं भी मार्केट में बीच-बीच में बनता है तो इसका कोई विशेष महत्व नहीं होता , लेकिन जब यह ट्विजर बॉटम विशेष सपोर्ट लेवल पर बनता है तब बहुत अधिक मायने रखता है और मार्केट में रिवर्सल होने का बहुत अधिक chance बन जाता है।


Disclaimer : यहां पर दी गई जानकारी एक अच्छा ट्रेडर बनने में सहायक है। लेकिन किसी को भी ट्रेड करने की रिकमेंडेशन नहीं है , अपने विवेक को ध्यान में रखकर ही शेयर बाजार में ट्रेडिंग करें अन्यथा यह खतरों से भरा पड़ा है। जिसमें अनलिमिटेड रिक्स होती है इसमें होने वाला लाभ और हानि की जिम्मेदारी स्वयं निवेशक की होती है।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. Dear Ankit thanks for your valuable comment. मैं आपको हमारे वेबसाइट पर बैक लिक की अनुमति प्रदान करता हूं आप उचित पोस्ट लिखकर मुझे भेज सकते हैं जो किसी भी तरह का AI से मिक्स नहीं होना चाहिए।
    साथ ही साथ आपका कंटेंट वैल्युएबल होना चाहिए। और किसी भी तरह का कॉपीराइट पर आधारित नहीं होना चाहिए।

    Thanks 👍 go ahead for a good future.

    जवाब देंहटाएं