जय श्री राम दोस्तों, में अपने ब्लॉग पर आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूं। यदि आप भी स्टॉक मार्केट से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं और शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट या ट्रेडिंग करते हैं तो आपके लिए आज का यह लेख काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।
शुरुआत कैसे करना चाहिए?
- अधिक पैसा कमाने की होड़ ने सबसे अधिक और धीरे-धीरे अमीर होने की लालसा ने प्रत्येक इंसान को स्टॉक मार्केट की तरफ आकर्षित किया है।
- लेकिन क्या डायरेक्ट स्टॉक मार्केट में एंट्री कर लेना चाहिए ? जी नहीं। स्टॉक मार्केट को बहुत बारीकी से सीख कर और सोच समझकर ही एंट्री करनी चाहिए।
- क्योंकि यदि हम शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो यह धीरे-धीरे हमें समय के साथ बहुत अधिक शक्तिशाली और पूंजीपति बना सकता है।
- लेकिन लालच में यदि एकाएक अमीर होने का सपना देखकर ट्रेडिंग (intra day trade) करते हैं तो इससे रोड पति बनने में भी कोई समय नहीं लगता।
तो आगे बढ़ते हैं और शुरुआत करते हैं Bearish Engulfing Pattern हिंदी भाषा में।
Bearish engulfing pattern in hindi
शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए जब भी हम तैयार होते हैं तो हमें स्टॉक मार्केट में कुछ ऐसे पैटर्न, चार्ट पेटर्न, या ऐसे इंडिकेटर खोजने होते हैं जो हमें यह सिग्नल देते हैं कि अब हमें स्टॉक बाजार में खरीदारी या बिकवाली कब और किस तरह से करनी चाहिए। तो दोस्तों आज हम यहां पर बात करने वाले हैं bearish engulfing pattern in hindi,
Bearish Engulfing Pattern In Hindi | Bearish Engulfing Pattern Kya Hota Hai?
Bearish Engulfing Pattern यह दो कैंडलेस्टिक पेटर्न है, जिसमें up trend यानी कि तेजी के दौरान पहली एक हरी (green) कैंडल बनती है, लेकिन उसके बाद अगली कैंडल बड़ी सी लाल (Red) कैंडल बनती है।अर्थात दूसरी कैंडल पहली कैंडल को पूरी तरह से Engulf कर लेती है या ढक लेती है, जिसे स्टॉक मार्केट में Bearish Engulfing Pattern कहते हैं।
- Bearish Engulfing Pattern स्टॉक मार्केट में negativity का साइन है, और जब भी स्टॉक मार्केट में तेजी के दौरान bullish candle को एक बड़ी सी bearish candle पूरी तरह से engulf कर लेती है या ढक लेती है तब शेयर बाजार में गिरावट के संकेत पूरी तरह से कंफर्म हो जाती हैं ।
- पूरी तरह से इस पैटर्न के कंफर्म होने के बाद गिरावट संभव हो जाती है, इसके बाद स्टॉक मार्केट में बहुत तेजी से गिरावट आती है और मार्केट अप ट्रेड से डाउन ट्रेंड में बदल जाता है।
- इस पैटर्न के बनने के बाद ट्रेडर्स को pe साइड का ट्रेड बनाना चाहिए अर्थात put को खरीद लेना चाहिए। लेकीन पैटर्न कंफर्म होने के बाद भी sl का उपयोग अवश्य करना चाहिए।
- जब तक इस पैटर्न का प्रॉपर ब्रेकडाउन नहीं मिलता है तब तक इसमें किसी भी तरह का ट्रेड नहीं बनाना चाहिए क्योंकि आधा अधूरा पैटर्न बनने के बाद उसमें रिवर्सल होने के ज्यादा संभावना होती है। या यों कहे की फेक false ब्रेकडाउन देकर वापस अपने ही पैटर्न को फॉलो कर सकता हैं।
यह भी पढ़ें: Bullish Engulfing Pattern In Hindi
Engulfing Candlestick Pattern क्या होता हैं?
- दोस्तों कई बार नए ट्रेडर्स इस बात को समझ नहीं पाते हैं और Engulfing Candlestick Pattern को सुन कर असमंजस में पड़ जाते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें कौन सा पैटर्न बन रहा है इसके अनुसार सही सोच समझ कर ही trade लेना चाहिए।
- Engulfing Candlestick Pattern में दोनों ही पैटर्न bullish और bearish Engulfing Candlestick Pattern आते हैं ।
- जिसमें bullish Engulfing Candlestick Pattern शेयर बाजार में down trend के दौरान बनता है और stock market में तेजी का संकेत देता है ।
- bearish Engulfing Candlestick Pattern शेयर बाजार में up ट्रेंड के दौरान बनता है और stock market टॉप पर बनने के बाद मंदी का संकेत देता हैं।
- मार्केट में उस समय जो भी पैटर्न बनता है उसी के अनुसार ट्रेडर्स को अपने ट्रेड एग्जीक्यूट करने होते हैं और उसी के अनुरूप स्टॉप लॉस और टारगेट दोनों ही लगाने होते हैं।
Bearish Engulfing पैटर्न पर ट्रेड कैसे करें ?
- जब भी स्टॉक मार्केट में bearish engulfing पैटर्न बनता है तब हमें बेयरिश ट्रेड ढूंढना चाहिए।
- bearish engulfing पैटर्न pe साइड का ट्रेड करने के लिए ट्रेडर्स को संकेत देता है कि यहां से मार्केट नेगेटिव होने वाला है।
- जब यह पैटर्न कंफर्म हो जाता है तब हमें एंट्री बनाना चाहिए, और एंट्री बनने के साथ ही इसमें स्टॉप लॉस हुआ टारगेट भी निर्धारित कर देना चाहिए।
- इसमें टारगेट को 1:1 या 1:2 के रूप में लेना चाहिए। और यदि टारगेट को बड़ा करना होता है तो समय-समय पर टारगेट को ट्रेल जरूर करना चाहिए।
Bearish Engulfing Candlestick Pattern की मुख्य विशेषताएं
- इस पैटर्न की पहली विशेषता यह है कि इसमें बनने वाली 2 लगातार कैंडलस्टिक होती है जिनमें पहली कैंडल बुलिश होती है और दूसरी कैंडल बेयरीश होती है।
- दूसरी कैंडल जो कि बेयरीश होती है वह पहली बुलिश कैंडल को पूरी तरह से Engulf कर लेती हैं अर्थात ढक लेती हैं व पूरी बॉडी को कवर कर लेती है।
- वैसे तो यह पैटर्न अप ट्रेंड के दौरान कहीं पर भी बन सकता है लेकिन यदि रेजिस्टेंस के आसपास बनता है तो बहुत अच्छी तरह से यह पैटर्न काम करता है।
- यदि यह पैटर्न अब ट्रेंड के दौरान रेजिस्टेंस के पास टॉप पर बनता है तो यहां से trend रिवर्स होने की बहुत अधिक संभावना होती है और यह इस लेवल से down ट्रेंड में बदल जाता है।
- यह पैटर्न किसी भी समय सीमा पर बन सकता है, लेकिन इसका महत्व तब और भी अधिक बढ़ जाता है जब यह उच्च सीमा पर जाने की टॉप पर बनता है।
- किसी भी ट्रेडर्स द्वारा की गई एंट्री पर टारगेट को समय-समय पर ट्रायल अवश्य करना चाहिए क्योंकि यदि मार्केट हमारे ऑपोजिट डायरेक्शन में भी निकले तो भी हमें अधिक नुकसान नहीं हो।
F&Q
1. Bearish engulfing kya hota hai?
Bearish engulfing पैटर्न शेयर मार्केट में होने वाले उलट फेर को इंगित करता है। यह अप ट्रेंड के दौरान जब ग्रीन कैंडल को रेड कैंडल से पूरी तरह कवर कर लेता है। और जब इसका low price टूटा है तब इसे हम Bearish engulfing पैटर्न कहते हैं।
2. क्या Bearish engulfing पैटर्न टॉप पर ही बनना जरूरी है?
जी हां , यदि इसकी पूरी तरह से सही कंफर्मेशन के साथ और अधिक एक्यूरेसी के साथ हमें ट्रेड करना होता है तब यह पैटर्न टॉप पर बहुत अच्छे से काम करता है।
3. क्या Bearish engulfing पैटर्न ट्रेंड रिवर्सल का संकेत देता हूं?
जी हां, यह पैटर्न बनने के बाद स्टॉक मार्केट में अप ट्रेंड पर बने पैटर्न द्वारा डाउन ट्रेंड में बदलने की कैपेसिटी रखता है वह यहां से पूरी तरह से ट्रेड रिवर्स हो जाता है। अर्थात अप ट्रेड से डाउन ट्रेंड में बदल जाता है।
4. Bearish engulfing पैटर्न बनने के बाद किस तरह का ट्रेड लेना चाहिए?
Bearish engulfing पैटर्न बनने के बाद हमे pe साइड का ट्रेड एग्जीक्यूट करना चाहिए क्योंकि यह बेयरिश trend रिवर्सल pattern है जो की मार्केट में मंदी की ओर इशारा करता है।
5. क्या यह पैटर्न किसी भी स्टॉक को बेचने का संकेत देता है?
यदि यह पैटर्न किसी भी स्टॉक के टॉप पर बनता है तो हमें उसे स्टॉक को अवश्य बेच देना चाहिए या अपनी पोजीशन को ce साइड से एग्जिट कर देना चाहिए और pe साइड का ट्रेड बना लेना चाहिए क्योंकि यह मंदी की ओर संकेत देता है।
6. क्या इस पैटर्न की पुष्टि होने के बाद भी sl लगाना आवश्यक है?
यदि स्टॉक मार्केट में किसी भी रेजिस्टेंस लेवल पर यह पैटर्न दिखता है और हम अपने कोई भी पोजीशन मार्केट में बनाते हैं तब भी हमें स्टॉप लॉस लगाना बहुत जरूरी होता है क्योंकि यदि मार्केट हमारे ऑपोजिट डायरेक्शन में भी मोमेंट करें तब भी हमें अधिक नुकसान होने से बचाता है।
summary
दोस्तों आज हमने इस पोस्ट के दौरान स्टॉक मार्केट में बनने वाले Bearish engulfing पैटर्न के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की है। इस प्रकार के पैटर्न की पुष्टि होने के बाद स्टॉक मार्केट में किस तरह का ट्रेड एग्जीक्यूट करना चाहिए क्या-क्या इसकी terms and कंडीशंस है। सबकी विस्तार से चर्चा की है। किन मुख्य बातों का ध्यान रखना चाहिए यह भी हमने विस्तार से जाना है।
अतः में आशा करता हूं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अपनी पोजीशन अच्छे से मैनेज कर पाएंगे और स्टॉक मार्केट में बेहतर तरीके से ट्रेडिंग कर पाएंगे।
Disclaimer
दोस्तों इस पोस्ट के द्वारा Bearish engulfing pattern की विस्तार से जानकारी दी गई है। लेकिन किसी भी प्रकार का ट्रेड एग्जीक्यूट करने का संकेत नहीं दिया है इसके लिए अपने वित्तीय सलाहकार से संपर्क करें।
Good blog Sir, very nice 🔰
जवाब देंहटाएं