Bullish Harami Candlestic Pattern in Hindi

जय श्री राम दोस्तों, मैं हमारे ब्लॉग www.sharemarketaz.com पर आप सभी का स्वागत करता हूं। यदि आप शेयर मार्केट से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं तो बिल्कुल सही जगह आए हैं। आज के इस टॉपिक में आपको Bullish Harami कैंडलेस्टिक पेटर्न के बारे में जानकारी दी गई है।

इस एपीसोड में हम जानेंगे कि यह पैटर्न किस प्रकार से बनता है स्टॉक मार्केट में किस जगह पर इस पैटर्न के बनने पर हमें ट्रेड करना चाहिए। इस पैटर्न की क्या पहचान है, यह पैटर्न अच्छी तरह से कब काम करता है, इस पैटर्न के बनने पर हमारे स्टॉपलॉस और टारगेट किस तरह के रहने चाहिए, और हमें इस पैटर्न के बनने पर ट्रेड करने के लिए कौन-कौन सी विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं। 

Bullish Harami Candlestic Pattern क्या होता है?


Bullish Harami Candlestic Pattern :


यह पैटर्न दो कैंडलेस्टिक से बना हुआ होता है जिसमें पहली कैंडल बड़ी रेड ( लाल) कैंडल होती है तथा दूसरी छोटी ग्रीन (हरी) कैंडल होती है जो मुख्य रूप से पहली कैंडल के मुख्य बॉडी के बीच ही बनी हुई होती है। जिसे स्टॉक मार्केट में ( Bullish Harami Candlestic Pattern ) बुलिश हरामी कैंडलेस्टिक पेटर्न के नाम से जाना जाता है।

यदि बुलिश हरामी कैंडलेस्टिक पेटर्न स्टॉक मार्केट में लाइव पैटर्न बनते समय किसी स्टॉक में या किसी इंडेक्स में सपोर्ट लेवल के आसपास बनता है तब यह बहुत अच्छी तरह से काम करता है। 

Image: Down trend के दौरान सपोर्ट पर बना हुआ पैटर्न Bullish Harami 

अतः यदि इस कैंडलेस्टिक पेटर्न के आधार पर हम ट्रेड अपनी बनाना चाहते हैं तो हमें पूरी और फाइनल कंफर्मेशन लेना आवश्यक हो जाता है क्योंकि अधूरा बना हुआ पैटर्न हमें लाभ कम और नुकसान ज्यादा दे सकता है या हमारा स्टॉप लॉस काटने का ज्यादा संभावना होती है।


Bullish Harami Candlestic Pattern की मुख्य विशेषताएं 

  • इस पैटर्न में मार्केट डाउन trend में चल रहा होता है जहां से सपोर्ट के आसपास हमें यह पैटर्न बनता हुआ दिखाई देता है।
  • इस पैटर्न के दौरान पहली रेड कैंडल की साइज बड़ी होना चाहिए अर्थात किसी भी स्टॉक की ओपनिंग और क्लोजिंग में बहुत बड़ा अंतर होना चाहिए। 
  • दूसरी कैंडल हल्के गैप अप के साथ ओपन होती है जो पहले कैंडल की मुख्य बॉडी के अंदर ही बनती हैं, या पहली कैंडल की बॉडी को 50% तक ही कवर करती है।
  • यह पैटर्न तब ही मान्य होता है जब यह down ट्रेंड के दौरान किसी भी सपोर्ट लेवल पर बनता हुआ दिखाई देता है।
  • अगर यह पैटर्न स्टॉक मार्केट में किसी भी स्टॉक के शीर्ष पर या मध्य में बनता हुआ दिखाई देता है तो यह पैटर्न सही नहीं होता और इस पैटर्न को हम मान्य नहीं करते हैं।
  • इस पैटर्न की पूरी कंफर्मेशन लेने के लिए हमें सपोर्ट लेवल पर यह पैटर्न बनने के बाद फाइनल कंफर्मेशन अर्थात इस कैंडल के अगली कैंडल का हाई प्राइस को ऊपर की तरफ में ब्रेक करना आवश्यक होता है।
  • जहां पर हमारा stop loss पहली रेड कैंडल का लो low प्राइस होता है, 
  • एक बार जब इस कैंडल स्टिक पैटर्न के आधार पर हमारी एंट्री बाय हो जाती है तब हमें इसका टारगेट काफी बड़ा तक मिलने की संभावना होती हैं ।


Harami Candlestic Pattern क्या होता है ?


हरामी एक जापानी शब्द है जिसका मतलब होता है प्रेग्नेंट लेडी। शेयर बाजार के संदर्भ में शब्द का प्रयोग बनने वाले पेटर्न्स के ऊपर रखा गया है क्योंकि इस पैटर्न की फॉर्मेशन होने के बाद इसको देखने से लगता है जैसे की यह प्रेगनेंट लेडी की तरह से पेट बाहर निकला हुआ है।

अर्थात इसका मतलब यह हुआ कि जब भी यह पैटर्न बनता है,तब इसकी फॉरमेशन एक प्रेगनेंट लेडी की तरह होती है। और बनने के बाद यह पैटर्न बिल्कुल प्रेगनेंट लेडी की तरह ही दिखाई देती हैं।


पहली रेड कैंडल को मदर कैंडल कहते हैं जो की काफी बड़ी होता है जो की एक मदर कैंडल के फॉर्मेशन करती हैं। बनने वाली दूसरी कैंडल बेबी कैंडल की तरह बनती है । जो पहली कैंडल की अपेक्षा काफी छोटी और बॉडी के अंदर ही बनती हैं।

Image: शेयर बाजार में बुलिस हरामी पैटर्न

इस तरह से इस कैंडल का नाम हरामी कैंडलेस्टिक पेटर्न पड़ा है। क्योंकि जब इस कैंडल की फॉर्मेशन होती है तब यह ठीक मदर कैंडल और बच्चे कैंडल के जैसा ही प्रतीत होता है। यदि मदर कैंडल ग्रीन और बच्चे कैंडल रेड होती है तब इसे बेयरिश हरामी कैंडल स्टिक पैटर्न कहते हैं।

Harami pattern कितने प्रकार के होते हैं? 


स्टॉक मार्केट में Harami pattern दो प्रकार के होते हैं। शुरुआती ट्रेडर्स या बेग्जिनर्स हरामी नाम सुनकर आश्चर्यचकित हो जाते हैं। इस नाम को सुनकर शुरुआती ट्रेडर्स अचंभित होकर कहते हैं कि यह नाम किस प्रकार से किस आधार पर दे दिया गया है। तो दोस्तों यह नाम सुनकर कभी डाउट में नहीं होना है क्योंकि यह दो प्रकार रहता है जो इस प्रकार हैं: 

पहला, Bullish Harrami Pattern: 


यह pattern डाउन ट्रेंड के दौरान किसी सपोर्ट लेवल के आसपास बनता है जो कि स्टॉक मार्केट में बहुत अच्छी तरह से काम करता है और यहां से स्टॉक मार्केट का ट्रेंड चेंज होने की पूरी पूरी संभावना होती है।

इस पैटर्न के बनने के बाद स्टॉक मार्केट में down ट्रेड से up ट्रेंड में रिवर्स हो जाता है। इसलिए यहां पर यह trend रिवर्सल पैटर्न का काम करता है।

दूसरा, Bearish Harrami Pattern: 


यह पैटर्न अप trend के दौरान किसी रेजिस्टेंस लेवल पर top पर बनता है। जब यह पैटर्न पूरी तरह से बन जाता है तो यहां से स्टॉक मार्केट में बहुत अधिक गिरावट आने की संभावना होती है। और यहां से स्टॉक मार्केट पूरी तरह से रिवर्स होकर up ट्रेंड से डाउन ट्रेंड में कन्वर्ट हो जाता है।

Bullish harrami कैंडल पैटर्न क्या है?


Bullish harrami कैंडल ट्रेडर्स को अवगत कराती है कि स्टॉक मार्केट में मंदी से तेजी की ओर उलट फेर होने वाला है, को दर्शाती हैं। यहां से अब स्टॉक मार्केट में bears का दम खत्म हो चुका है और bulls का प्रवेश चालू हो गया है।

अर्थात यहां पर एक बड़ी रेड कैंडल के बाद छोटी ग्रीन कैंडल का फॉर्मेशन होता है जो स्टॉक मार्केट में इशारा करता है कि यहां से डाउन ट्रेंड खत्म हो चुका है और अप ट्रेंड चालू होने वाला है जिसकी फाइनल कंफर्मेशन हमें अगली कैंडल के बनने से प्राप्त होती हैं।


FAQ


Q बुलिश हरामी कितना सही है?

ans बुलिश हरामी स्टॉक मार्केट में किसी भी एक ट्रेंड के बाद होने वाले उलट फेर की ओर संकेत देता है। यदि यह संकेत बुलिस हरामी पैटर्न बना कर देता है , तो buyers के लिए बहुत अच्छा संकेत है। लेकिन इसके साथ हमें और भी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Q कैंडलेस्टिक पेटर्न का रहस्य क्या है? 

ans वर्तमान में कैंडलेस्टिक पेटर्न बहुत अधिक महत्वपूर्ण हो गया है हमारे निवेश को लंबे समय के लिए रखने या किसी भी स्टॉक को खरीदने या बेचने के लिए कैंडलेस्टिक पेटर्न बहुत कारगर साबित हो रहा है। 
अतः किसी भी शेयर्स को खरीदने या बेचने के लिए शॉर्ट टर्म में हम कैंडलेस्टिक पेटर्न के द्वारा अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

Q हर कैंडलेस्टिक का व्यापार कैसे करें? 

ans प्रत्येक कैंडलेस्टिक का व्यापार करने के लिए एक निवेशक को एक निश्चित दिशा का ज्ञान हो जाता है जिससे वह निवेशक ठीक उसी दिशा में ट्रेडिंग कर सकता है जिस दिशा में कैंडल स्टिक से उस और संकेत मिल गया है।

Q बुलिश हरामी पैटर्न में कैंडल का रंग किस तरह होना चाहिए? 

ans बुलिश हरामी पैटर्न में कैंडल का रंग हरा होना चाहिए। क्योंकि जब डाउन ट्रेड के दौरान बड़ी रेड कैंडल के बाद छोटा दिन कैंडल का निर्माण होता है तब इसका कलर हरा होना बहुत आवश्यक है। और तभी इस पैटर्न को बुलिस हरामी पैटर्न माना जाएगा।

सारांश


इस पोस्ट के द्वारा बुलिस हरामी पैटर्न की पूरी तरह से विस्तार सहित जानकारी उपलब्ध करवाई गई है। जो कि स्टॉक मार्केट में लाइव में होता है यह मेरी खुद की एनालिसिस के आधार पर लिखी गई पोस्ट हैं। अतः कोई भी निवेशक इसका लाइव स्टॉक मार्केट में सर्वप्रथम टेस्ट करने के बाद ही निवेश करें। क्योंकि इसमें होने वाले लाभ और हानि के लिए स्वयं ही जिम्मेदार होगा। 
यह पोस्ट एजुकेशन के आधार पर लिखी गई है जो कि प्रत्येक ट्रेडर्स को काफी सहायक उपलब्ध होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.