35 Powerful Candlestick Patterns PDF Download | 35 शक्तिशाली कैंडलस्टिक पैटर्न

जय श्री राम दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप लोगों के लिए शेयर मार्केट के बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक 35 शक्तिशाली कैंडलस्टिक पैटर्न पीडीएफ हिंदी में उपलब्ध करवाने जा रहे हैं ।

इस आर्टिकल में आप लोगों को चार्ट पैटर्न pdf free download के लिए उपलब्ध करवाई जा रही है तो चलिए दोस्तों आज किस आर्टिकल को शुरू करते हैं ।



शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने वाले ट्रेडर्स के लिए स्टॉक मार्केट में बनने वाले शक्तिशाली कैंडलस्टिक पैटर्न से या चार्ट पैटर्न को समझना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है।

हम शेयर मार्केट में बनने वाले इन कैंडलेस्टिक पेटर्न से किसी भी शेयर की कीमतों के बढ़ने तथा घटने का अनुमान लगाते हैं । 

किसी भी स्टॉक में बढ़ने वाली कीमत को विशेष चार्ट पेटर्न या कैंडलेस्टिक पेटर्न के द्वारा ऐसा संकेत दिया जाता है जिससे हम विशेष रूप से इसकी कीमतों में वृद्धि या बढ़ोतरी का संकेत मिल जाता है और हम उसे स्टॉक में अपना निवेश या ट्रेडिंग को एक स्टॉप लॉस के अनुसार निर्धारित करके अपनी निर्धारित पोजीशन को उस स्टॉक में बनाते हैं।

दोस्तों शेयर मार्केट में अक्सर बहुत सारे Candlestick Patterns बनते हैं लेकिन आज हम आपको 35 Powerful Candlestick Patterns में बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है ।

35 Powerful Candlestick Patterns PDF Download | 35 शक्तिशाली कैंडलस्टिक पैटर्न पीडीएफ हिंदी में 2024


दोस्तों शक्तिशाली कैंडीस्टिक पैटर्न के बारे में जानने से पहले हम आप लोगों को इसके बारे में थोड़ी सी बेसिक जानकारी देना चाहते हैं कि आखिर कैंडलेस्टिक पेटर्न होते क्या है तथा कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न को किस तरह से पढ़ा जाता है तथा इनका महत्व क्या है और यह क्यों महत्वपूर्ण होते हैं 

कैंडलस्टिक पैटर्न क्या हैं? तथा कैंडलस्टिक पैटर्न का क्या महत्व होता हैं 


कैंडलस्टिक पैटर्न शेयर बाजार में ट्रेडर्स के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं। ये पैटर्न शेयर की कीमत के बदलाव को दिखाते हैं। ये आने वाले ट्रेंड के संकेत भी देते हैं। कैंडलस्टिक चार्ट को पढ़ना आना निवेशकों के लिए बहुत जरूरी है। इससे इन्वेस्ट बाजार की दिशा और ट्रेंड का सही अनुमान लगा सकते हैं।

शेयर बाजार में सफल होने के लिए कैंडलस्टिक पैटर्न्स का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी होता है । चार्ट पढ़ने के लिए प्रमुख कैंडलस्टिक पैटर्न में महत्वपूर्ण कैंडलस्टिक पैटर्न्स है जैसे - हैमर, हैंगिंग मैन, पियरसिंग लाइन, शूटिंग स्टार , मॉर्निंग स्टार, इवनिंग स्टार , बेयरिश हरामी , बुलीश हरामी, शामिल हैं।

इन पैटर्न्स को समझना और उनका विश्लेषण करना निवेशकों के लिए जरूरी है।

Candlestick Pattern PDF / Patterns PDF Download


शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए कैंडलेस्टिक चार्ट पेटर्न की जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि किसी भी स्टॉक में बनने वाला चार्ट पेटर्न शॉर्ट टर्म में ही बहुत अच्छा मुनाफा दे सकता है। इसलिए निवेशकों को प्राथमिकता देते हुए हमने यह चार्ट पेटर्न का एक पीडीएफ तैयार करके डाल रहे हैं। जिसमें शॉर्ट टर्म के निवेशकों के लिए शॉर्ट टर्म में ही कोई भी स्टॉक अच्छा मुनाफा दे सकता है जिसकी जानकारी हम PDF के माध्यम से दे रहे हैं। 

जो कि स्टॉक मार्केट में कदम रखने वाले नए-नए निवेशकों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण होने वाला है और अधिकतर निवेदक शॉर्ट टर्म में किसी भी स्टॉक में निवेश करके उसे तुरंत ही अच्छा मुनाफा कंकर एग्जिट हो जाना चाहते हैं उनके लिए भी यह पोस्ट बहुत लाभदायक होने वाली हैं। 

35 शक्तिशाली कैंडलस्टिक पैटर्न पीडीएफ हिंदी में /सभी कैंडलस्टिक पैटर्न pdf download



कैंडलेस्टिक पेटर्न्स के अंदर बनने वाले मुख्य कैंडलेस्टिक पेटर्न का विवरण नीचे दे रहे हैं। जो कि इस प्रकार हैं:–

1. Morning Star Candlestic Pattern 


मॉर्निंग स्टार कैंडलेस्टिक चार्ट पेटर्न आमतौर पर किसी भी स्टॉक के down ट्रेंड के बाद सपोर्ट लेवल के आसपास बनता हुआ दिखाई देता है। और यहां पर सस्टेन होने के बाद फाइनल कंफर्मेशन देता है तब यह ट्रेंड रिवर्स अल पैटर्न होता है और यहां से उस स्टॉक में मंदि खत्म होकर तेजी शुरू हो जाती है जिसे मॉर्निंग स्टार कैंडलेस्टिक चार्ट पेटर्न के नाम से जाना जाता है।

2. Evening Star Candlestic Pattern:–


इवनिंग स्टार कैंडलेस्टिक चार्ट पेटर्न तेजी के दौरान किसी भी स्टॉक के टॉप पर और रेजिस्टेंस लेवल के पास बनता हुआ दिखाई देता है। इसमें किसी भी स्टॉक के टॉप पर बड़ी ग्रीन कैंडल के बाद छोटी सी रेड कैंडल बनती हैं, उसके बाद दूसरी रेड कैंडल बनने के बाद जैसे ही उसका को वैल्यू डाउन साइड की ओर ब्रेक होता है तब हमें कंफर्मेशन मिल जाती है और उस स्टॉक में बड़ी तेज मंदी देखने को मिल सकती है जिसे स्टॉक मार्केट में इवनिंग स्टार के नाम से जाना जाता है। 

3. Hammer candle stick Chart Pattern :–


Hammer candle किसी भी स्टॉक में down ट्रेंड के दौरान बनता है, जिसमें उस स्टॉक की ओपनिंग बहुत अधिक gap down होती हैं, लेकिन वह स्टॉक तुरंत ही बहुत लंबी हैमर कैंडल बनाकर ऊपर की ओर सस्टेन हो जाता है, उसके बाद जब भी उस कैंडल का हाई प्राइस ऊपर की ओर ब्रेक होता है तब वहां से ट्रेंड रिवर्सल होता हुआ दिखाई देता है। और वहां से उसे स्टॉक में अच्छी तेजी दिखाई देती है जिसे स्टॉक मार्केट में हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न कहते हैं।

4. Bearish kicker Candlestick Pattern:-


Bearish kicker Candlestick Pattern 2 कैंडल स्टिक पैटर्न है जो दो कैंडल बनने के बाद इसकी फॉर्मेशन होती है।जिसमें पहली कैंडल up trend के दौरान बड़ी ग्रीन मारूबाजू कैंडल बनती है उसके बाद दूसरी कैंडल गैप डाउन के साथ खुलने के बाद बड़ी रेड मारूबाजू कैंडल बनती है, अगर यह पैटर्न resistance level के पास दिखाई देता है तो मंदी का संकेत मिलता है जिसे हम बीयरिस कीकर कैंडलेस्टिक पेटर्न ( Bearish kicker candlestick pattern) कहते हैं।

5. Bullish kicker Candlestick Pattern:-


बुलिस कीकर दो कैंडलेस्टिक पेटर्न है जिसमें पहली कैंडल डाउन ट्रेंड के दौरान बड़ी रेड मारूबाजू कैंडल बनती है उसके बाद दूसरी कैंडल गैप अप के साथ खुलने के बाद बड़ी ग्रीन मारूबाजू कैंडल बनती है, अगर यहां पैटर्न सपोर्ट के पास दिखाई देता है तो तेजी का बहुत अच्छा संकेत मिलता है जिसे हम बुलिस कीकर कैंडलेस्टिक पेटर्न ( Bullish kicker candlestick pattern) कहते हैं।

6. Bullish Harami Candlestick Pattern :


यह पैटर्न दो कैंडलेस्टिक से बना हुआ होता है जिसमें पहली कैंडल बड़ी रेड ( लाल) कैंडल होती है तथा दूसरी छोटी ग्रीन (हरी) कैंडल होती है जो मुख्य रूप से पहली कैंडल के मुख्य बॉडी के बीच ही बनी हुई होती है। जिसे स्टॉक मार्केट में ( Bullish Harami Candlestick Pattern ) बुलिश हरामी कैंडलेस्टिक पेटर्न के नाम से जाना जाता है।

7. Bearish Harami Candlestic Chart Pattern :–


जब कोई भी स्टॉक या इंडेक्स up ट्रेंड के दौरान अपने high price पर होता है, और रेजिस्टेंस लेवल के आसपास एक पहली बड़ी ग्रीन कैंडल बनती है और उसके तुरंत बाद दूसरी कैंडल बहुत छोटी रेड कैंडल बनती है जो की पहली कैंडल की मुख्य बॉडी के अंदर ही समाहित हो जाती है या उसका 50% हिस्सा ही कवर करती है जिसे स्टॉक मार्केट में बेयरिश हरामी कैंडलेस्टिक चार्ट पेटर्न ( Bearish Harami Candlestic Chart Pattern ) कहते हैं।
candlestick pattern pdf free download in hindi


यह भी पढ़ें Breakout candistick chart pattern in Hindi

इन सभी कैंडलेस्टिक पेटर्न के अलावा भी स्टॉक मार्केट में बहुत अच्छी तरह से काम करने वाली कैंडलेस्टिक पेटर्न्स हैं जिनका जिक्र पीडीएफ PDF FILE में अच्छी तरह से किया गया है।
 

चार्ट पैटर्न pdf free download



Download Here 


चार्ट पेटर्न्स pdf free download उपलब्ध करवाना इसलिए जरूरी है क्योंकि नए निवेशकों के लिए इसमें उचित और सटीक जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है जिससे वह अपने निवेश की प्रक्रिया को एक अच्छी दिशा उपलब्ध करवा सकें और स्टॉक मार्केट से हतोत्साहित नहीं हो, क्योंकि अधिकतर नए ट्रेडर्स का एक्सपीरियंस बहुत ही खराब होता है और वह स्टॉक मार्केट को बुरी नजर से देखने लगते हैं क्योंकि शुरुआत में ही वे बहुत अधिक लॉस कर चुके होते हैं अतः यहां हमारा उद्देश्य सिर्फ इतना ही है कि निवेशक उचित जानकारी प्राप्त करके ही शुरुआत करें और स्टॉक मार्केट में अनुचित नुकसान नहीं करें।

सारांश 

candlestick patterns pdf hindi कि इस पोस्ट को बहुत ही आसान भाषा में बताया गया है जिससे लोगों को सटीक और उचित जानकारी सरल भाषा में प्राप्त हो सके। आटा में आशा करता हूं कि सभी ट्रेडर्स इस पोस्ट से संबंधित जानकारी को समझे और किसी भी प्रकार की डाउट्स को कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछ सकते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.