Shooting Star Candlestick Chart Pattern In Hindi

जय श्री राम दोस्तों आज मैं आपके लिए लेकर आया हूं एक इंटरेस्टिंग कैंडलेस्टिक चार्ट पेटर्न। जिसकी स्टॉक मार्केट में बहुत बड़ी भूमिका होती हैं जबकि यह टॉप पर बनता है और वहां से इसकी फाइनल कंफर्मेशन मिल जाती हैं।

आज के इस एपीसोड में हम जानेंगे कि शूटिंग स्टार कैंडलेस्टिक चार्ट पेटर्न क्या होता है? शूटिंग स्टार कब बनता है और यह कैसे काम करता है ?इस पर हमें कब ट्रेड करना चाहिए ? शूटिंग स्टार का टारगेट और स्टॉप लॉस क्या होना चाहिए आदि।

Shooting Star Candle


जब स्टॉक मार्केट में तेजी चल रही होती है तब टॉप पर एक कैंडल का निर्माण होता है, जिसकी बॉडी बिल्कुल छोटी सी और विक ऊपर की तरफ बॉडी से डबल या डबल से अधिक लंबी हो सकती है। जिसे candlestick चार्ट पेटर्न के अंतर्गत एनालिसिस करके "शूटिंग स्टार" कैंडल का नाम दिया गया है। 


Image: इमेज में शूटिंग स्टार पेटर्न up trend में Top पर बना है।

शूटिंग स्टार कैंडल मंदी को प्रदर्शित करने वाली एक बियरिश कैंडल है। यह कैंडल बनने के बाद इस बात की पूरी सम्भावना है कि मार्केट का ट्रेंड बदल जायेगा और मार्केट में मंदी की शुरुआत हो सकती है ।


Shooting Star Candlestick Pattern Full Explain in hindi 


  • Shooting Star Hammer Candle का एकदम विपरीत होता है। इस कैंडल में अपर शैडो, रियल बॉडी से दुगनी से अधिक होती है। इस कैंडल का निर्माण जब भी होता है तब हमेशा ही Top और अपट्रेंड पर ही होता है । 
  • शूटिंग स्टार में कैंडल लाल या हरी किसी भी रंग की हो सकता है । क्योंकि यह कैंडल मंदी की सूचक होती है, इसलिए यदि शूटिंग स्टार कैंडल लाल रंग की हो, तब ट्रेडर इसमें ट्रेडिंग करने में अधिक रुचि रखते हैं क्योंकि तब यह बेहतर रिजल्ट देता है।
  • अतः जब स्टॉक मार्केट में किसी भी स्टॉक के अंदर up ट्रेंड के दौरान शूटिंग स्टार कैंडल की फॉर्मेशन होती है तब इसमें बिकवाली या मंदी की तरफ अपनी ट्रेड बनाई जा सकती है अर्थात उसकी pe या put खरीदी जा सकती है।

shooting star candlestick pattern /शूटिंग स्टार कैंडलेस्टिक पेटर्न क्या है? 


शूटिंग स्टार एक बेयरिश रिवर्सल कैंडल है जो स्टॉक मार्केट में मंदी की ओर रीवर्सल का संकेत देता है। यह up trend के दौरान बनता है और किसी भी स्टॉक का नीचे गिरने की ओर संकेत देता है।

इसमें शूटिंग स्टार के पीछे का लॉजिक यह है कि इसकी शैडो बॉडी से दुगनी या दुगनी से अधिक लंबी होती है तथा बॉडी के नीचे वीक नहीं या बिल्कुल छोटी सी विक होती है। जो एक तरह से ऊपर से झूलती हुई बॉडी की तरह दिखाई देती है।


Image: Shooting Star Pattern में candle का vik बिल्कुल छोटा है जो की पैटर्न perfect सेटअप प्रदान करता है।

एक कैंडल का निर्माण up ट्रेंड में होने के बाद दूसरी कैंडल यदि इस कैंडल का low ब्रेक करके क्लोजिंग देती है तब अगली कैंडल पर इसमें एंट्री बनाई जा सकती है जिसका टारगेट 1:2 या उससे अधिक हो सकता है।

Importance Of Shooting Star Candle Stick / शूटिंग स्टार का महत्व 


ऊपर हम सभी ने यह जाना की शूटिंग स्टार कैंडल क्या होती है और यह किस तरह से काम करती है। अब हम यहां पर बात करने वाले हैं कि स्टॉक मार्केट में इसका महत्व क्या है l

  • सबसे पहले यदि किसी स्टॉक में हमने एंट्री बना रखी है और उसमें शूटिंग स्टार पैटर्न बन चुका है तो तुरंत ही उस स्टॉक से एग्जिट कर देना चाहिए।
  • दूसरा यदि किसी स्टॉक में शूटिंग स्टार की फाइनल कंफर्मेशन मिल चुकी है तो हम वहां से pe या put साइड में अपना एंट्री बना सकते हैं, जिसका टारगेट एक अनुपात दो या उससे अधिक भी रख सकते हैं। तथा स्टॉप लॉस शूटिंग स्टार कैंडल का हाई प्राइस लगा देना चाहिए।
  • तीसरा यदि इसमें शूटिंग स्टार का पहला टारगेट आ जाता है तो उस टारगेट को ट्रायल जरूर करना चाहिए और स्टॉप लॉस को पहले टारगेट के पास शिफ्ट कर देना चाहिए।
  • चौथा बहुत अधिक लालच नहीं करना चाहिए और टारगेट पूरा होने पर उस trade से exit हो जाना चाहिए। तथा उसके बाद रिवर्सल का साइन देखना चाहिए। 
  • स्टॉक मार्केट में कभी भी किसी भी ट्रेडर को एक ही तरह का view बनाकर नहीं रहना चाहिए। क्योंकि जैसे ही मार्केट अपना ट्रेंड चेंज करता है वैसे ही एक ट्रेडर को अपनी मनो:स्थिति को जरूर बदल लेना चाहिए।
  • जहां पर स्टॉक मार्केट में bullish या bearish जैसा भी पैटर्न बनता हो वैसे ही अन्य कंफर्मेशन मिलने के बाद उसी अनुसार ट्रेडर्स को ढल जाना चाहिए।


शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न को कैसे पहचाने ?


शुटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न को पहचानने के लिए हमें कुछ महत्वपूर्ण बातो को ध्यान रखना होगा जिनका विवरण नीचे दे रहे हैं।

शूटिंग स्टार एक सिंगल कैंडलेस्टिक पेटर्न है। (only single one candle stick chart pattern).


  1. शूटिंग स्टार पैटर्न हमेशा तेजी के बाद टॉप पर बनता हुआ दिखाई देता है। और यदि यह कंफर्म हो जाता है तब यहां से मंदी की बहुत अधिक संभावना बढ़ जाती है।
  2. shooting star pattern में बॉडी नीचे की तरफ और उसकी शैडो बॉडी से दो से चार गुना अधिक ऊपर की तरफ होती है।
  3. शूटिंग स्टार pattern तब भी बनता है जब उसकी शैडो ऊपर की तरफ काफी लंबी और बॉडी नीचे की तरफ बिल्कुल छोटी होती है।
  4. शूटिंग स्टार पेटर्न में बॉडी के नीचे शैडो बिल्कुल भी नहीं होती या होती है तो बिल्कुल ना के बराबर ही होती है। 
  5. शूटिंग स्टार पेटर्न में यदि टाइम फ्रेम की बात की जाए तो यह 1 घंटे, daily ya weekly सभी टाइम फ्रेम पर अच्छे से वर्क करता है। 
  6. लेकिन जितना लंबा टाइम फ्रेम होगा उतना ही इसका टारगेट अधिक टाइम के बाद आएगा।
  7. शूटिंग स्टार पेटर्न में कलर मैं नहीं रखता है यह ग्रीन और रेड दोनों कलर में बन सकता है, लेकिन यदि रेड कलर में बनता हुआ दिखाई देता है तब यह बहुत अच्छी तरह से काम करता है।

Shooting Star Pattern जब भी बनता हुआ दिखाई देता है, तब बहुत अच्छी तरह से गिरावट की ओर इशारा करता है लेकिन कभी-कभी यह Fail भी हो जाता है तब हमें अधिक नुकसान से बचने के लिए हमारा स्टॉपलॉस (जो की उसे कैंडल का हाई प्राइस होता है ) बचाता है।


शूटिंग स्टार का टारगेट और स्टॉप लॉस क्या होना चाहिए?


शूटिंग स्टार पैटर्न पर एक बार एंट्री कर लेने के बाद इस कैंडल का हाई प्राइस हमारी trade का स्टॉप लॉस सेट कर लेना चाहिए और दूसरा इसमें कन्फर्मेशन मिलने के बाद कम से कम 1:2 या उससे अधिक का टारगेट अवश्य सेट करना चाहिए।

Resistance Par Shooting Star Pattern Kaise Work Karta Hai


रेजिस्टेंस पर शूटिंग स्टार का निर्माण यदि होता है तब यह बहुत अच्छे तरह से वर्क करता है और रेजिस्टेंस लेवल से गिरावट बहुत तेजी के साथ होती हुई दिखाई देती है जिसमें प्रीमियम बहुत तेजी से बढ़ते हैं और कई गुना अधिक हो जाते हैं। 

जिससे रेजिस्टेंस पर शूटिंग स्टार पर ट्रेडर्स selling करके बहुत अच्छा मुनाफा कमाते हैं और एक निश्चित लेवल पर आने के बाद सपोर्ट के आसपास अपना प्रॉफिट बुक कर लेते हैं जिससे उन्हें इस पैटर्न का बहुत अच्छा और अधिक मुनाफा मिल जाता है। 



FAQs: 


Q : शूटिंग स्टार किस प्रकार की कैंडल है ?

Ans : यह मंदी को प्रदर्शित करने वाली कैंडल है।


Q : शेयर बाजार में शूटिंग स्टार पैटर्न क्या है ?

Ans : यह एक लम्बी तेजी के बाद बनने वाली बियरिश कैंडल है ! जो इस बात का संकेत देती है कि मार्केट में अब गिरावट आ सकती है।


Q : शूटिंग स्टार का कलर कैसा होता है?

Ans : शूटिंग स्टार कैंडल का कलर हरा और लाल दोनों हो सकता है , लेकिन लाल होने पर यह पैटर्न अधिक कारगर माना जाता है।


Q : शूटिंग स्टार में किस तरह की ट्रेड बनती है? 

Ans : शूटिंग स्टार पैटर्न में बिकवाली की ट्रेड बनती है जिसमें ट्रेडर्स उस स्टॉक की put खरीद लेते हैं और call बेच देते हैं।


निष्कर्ष :


दोस्तों इस लेख के द्वारा हमने आपको शूटिंग स्टार की पूरी जानकारी अच्छी तरह से बताई है, जिसमें हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और कब ट्रेड कर लेना चाहिए तथा कब इस ट्रेड से एग्जिट हो जाना चाहिए आदि पर अच्छी तरह से फोकस डाला है। 

आशा करता हूं कि आप इन सभी बातों को ध्यान में रखकर अपनी ट्रेड को बनाएंगे और अच्छा मुनाफा भी काम आएंगे। 

यदि इसमें किसी भी तरह की शंका और डाउट हो तब  मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं जिसका Reply जल्द ही आपको दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ